BP NEWS CG
Breaking Newsकवर्धाबड़ी खबरसमाचारसिटी न्यूज़

भाजपा सरकार के कुशासन के ख़िलाफ़ महिला कांग्रेस का मौन प्रदर्शन —सीमा अनंत

Flex 10x20 new_1
IMG-20250112-WA0002
IMG-20250112-WA0002
previous arrow
next arrow
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस महिला कांग्रेस के मार्गदर्शन में सत्तासीन भाजपा सरकार के एक वर्ष में कुशासन के ख़िलाफ़ जिला मुख्यालय कवर्धा कांग्रेस कार्यालय के सामने महिला कांग्रेस अध्यक्ष सीमा अनंत के नेतृत्व में महिला कांग्रेस द्वारा मौन प्रदर्शन कर जन जागरण किया साथ ही भाजपा सरकार के एक साल के कार्यकाल के दौरान हुए जघन्य अपराध हत्या लूट बलात्कार रेप चोरी भ्रष्टाचार सट्टा शराब खोरी जैसे घटनाओं को बाकायदा तख्तियों के माध्यम से प्रदर्शन किया गया आज सत्तासीन भाजपा सरकार अपने वादों से मुकर चुकी है जनता इस बात को समझ रही है चाहे वह धान समर्थन मूल्य का एक मुश्त भुगतान हो या हर हाथ को रोज़गार की बात हो या शिक्षक भर्ती का वादा हो सरकार सभी मामलो में नाकाम रही है अंधाधुंध जंगलों की कटाई हो या गाँव गली कूचों दुकानों में या फिर होटल रेस्टोरेंट में शराब परोसने की बात हो जानता को समझ आ गया है कि भाजपा की कथनी और करनी में कितना अंतर है जिसे गौर करने की जरूरत है उक्त अवसर पर शहर अध्यक्ष वर्षा रानी ठाकुर , पद्मिनी शर्मा , शारदा चंद्रवंशी , शारदा सोनवानी , गंगोत्री योगी श्रीमती वतन मेरावी , मंजू बंगाली , कांति शेंदरे , रजनी गायकवाड़ प्रभा राय , सीमा मानिकपुरी , पार्वती सोनी , बेला शर्मा , चंद्रकला ,मधु , रही सहित महिला कांग्रेस के अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे !

 


 

Related posts

चारपहिया वाहनो का बैटरी चोरी करने वाले चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार , भेजा जेल 

bpnewscg

आखिर मनरेगा सिस्टम में कब आएगा सुधार ,कबीरधाम में हाल बेहाल जिम्मेदारों की भूमिका संदेह के दायरे में

bpnewscg

बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए भोरमदेव-आश्रम में संपन्न हुआ विद्यार्थी अनुष्ठान शिविर

bpnewscg

Leave a Comment