BP NEWS CG
Breaking Newsबड़ी खबर

मंद बुद्धि गूंगी महिला के साथ सामुहिक दुष्कर्म करने वाले 03 आरोपी गिरफ्तार

Flex 10x20 new_1
IMG-20250112-WA0002
IMG-20250112-WA0002
previous arrow
next arrow
विवरण इस प्रकार है की थाना जरहागांव क्षेत्रांतर्गत दिनांक 19.12.2024 को मंदबुद्धि (अर्थविक्षिप्त) मुकबधिर शाम करीबन 04.00 बजे नहाने के लिये घर से निकली थी वापस घर नही आने पर परिजनों के द्वारा ढुढ़ने पर पड़ियाइन के तीन लड़के मुकबधिर को मोटर सायकल मे बैठाकर अमलीकापा खार मे ले जाकर दैहिक शोषण (बलात्कार) किये है और मोबाइल से विडियो फोटो खींचे है, उक्त तीनो राजु टंडन, बिरीज पात्रे, जलेश कुमार रात्रे को गांव वाले पकड़े है इस संबंध मे सुचना प्राप्त होने पर तत्काल जरहागांव पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर मौके पर पुछताछ कर वरिष्ठ अधिकारियों का अवगत कराया गया जिस पर मामले के गंभीरता को देखते हुये श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय मुंगेली, श्री भोजराम पटेल (भा.पु.से.) के द्वारा त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये जाने परिपालन मे श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक महोदय मुंगेली, श्री पंकज पटेल एवं एस.डी.ओ.पी मुंगेली श्री मयंक तिवारी सर के मार्ग दर्शन पर पीड़िता की मां की रिपोर्ट पर अपराध क्र. पीड़िता के मां की रिपोर्ट पर अपराध क्र. 207/24 धारा 137 (2), 140 (4), 64(2)(k),70 बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया जाकर मंदबुद्धि (अर्थविक्षिप्त) पीड़िता का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया व महिला पुलिस अधिकारी से पीड़िता के मां का कथन लेख किया गया, प्रकरण मे आरोपीगण 1. राजु टण्डन पिता राजकुमार उम्र 22 वर्ष 2. बिरीज रात्रे पिता चंदु उम्र 30 वर्ष 3. जलेश कुमार रात्रे पिता लीलदास उम्र 21 वर्ष सभी निवासी ग्राम पड़ियाइन थाना पथरिया जिला मुंगेली का कृत्य धारा सदर का अपराध घटित करना पाये जाने से दिनांक 20.12.2024 को विधिवत गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर जेल दाखिल किया गया।

Related posts

मनरेगा नियमो की धज्जियां, अधकारियो की मौन स्वीकृति से इंकार नहीं बिना मस्टरोल जारी,निर्माण कार्य प्रारंभ

bpnewscg

नाबालिक लड़की को भगाने वाला आरोपी को पुलीस ने किया गिरफ्तार , भेजा जेल 

bpnewscg

शराबी पिता ने बेटे को उतारा मौत के घाट, बेटी का रेता गला फिर खुद पिया जहर

bpnewscg

Leave a Comment