BP NEWS CG
Breaking Newsबड़ी खबर

भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना ने गन्ना किसानों को किया 14.13 करोड़ रूपए का भुगतान

Flex 10x20 new_1
IMG-20250112-WA0002
IMG-20250112-WA0002
previous arrow
next arrow
कवर्धा , भोरमदेव सहकारी शक्कर उत्पादक कारखाना मर्यादित, कवर्धा द्वारा पेराई सत्र 2024-25 के अंतर्गत गन्ना किसानों को अब तक कुल 14.13 करोड़ रूपए का गन्ना मूल्य भुगतान किया जा चुका है।
उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा के विशेष निर्देशानुसार और कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा के सतत मार्गदर्शन में कारखाना प्रबंधन द्वारा गन्ना किसानों को समयबद्ध तरीके से भुगतान सुनिश्चित किया जा रहा है। इसी कड़ी में 30 नवंबर 2024 तक गन्ना विक्रय करने वाले किसानों को 2.88 करोड़ रूपए का भुगतान 315.10 रूपए प्रति क्विंटल के मान से जारी किया गया है।
भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना के प्रबंध संचालक श्री जीएस शर्मा ने बताया कि
वर्तमान पेराई सत्र 2024-25 के अंतर्गत 1,09,175 मीट्रिक टन गन्ने की पेराई कर अब तक 94,270 क्विंटल शक्कर का उत्पादन किया जा चुका है। यह उपलब्धि शेयर धारक गन्ना उयपादक किसानों के सहयोग और कारखाना प्रबंधन के कुशल संचालन का परिणाम है।
उल्लेखनीय है कि भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना क्षेत्र के गन्ना किसानों की सामाजिक और आर्थिक स्थिति को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। राज्य शासन की गन्ना खरीदी नीति के तहत कारखाने द्वारा गन्ना उत्पादकों को समय पर भुगतान सुनिश्चित कर उनकी आर्थिक स्थिरता को मजबूत किया जा रहा है।
किसानों के लिए अपील
कारखाना प्रबंधन ने गन्ना किसानों से अपील की गई है कि गन्ना उत्पादक किसान कारखाने में परिपक्व, साफ-सुथरा, बिना अगवा और बिना जड़ वाला गन्ना आपूर्ति करें। इससे रिकवरी प्रतिशत में वृद्धि होगी, जिसका सीधा लाभ किसानों को मिलेगा।

 

Related posts

आदिवासी परंपरा हमारी विरासत और गौरव है, पीएम जनमन अभियान से आदिवासी समाज का विकास सुनिश्चित होगा : भावना बोहरा

bpnewscg

कुंडा के सरपंच सचिव द्वारा बाजार नीलामी की राशी गबन , एसडीएम करेगा जांच 

bpnewscg

आरोपी द्वारा दूसरे की जमीन को स्वयं का जमीन बताकर 20 बैगा परिवार से जमीन बिक्री करने का रकम लेकर किया ठगी

bpnewscg

Leave a Comment