BP NEWS CG
Breaking Newsकवर्धासमाचारसिटी न्यूज़

पंचायतो के अटल चौक, जनपदों के सभागार और स्कूल में सुशासन का विशेष आयोजन

Flex 10x20 new_1
IMG-20250112-WA0002
IMG-20250112-WA0002
previous arrow
next arrow
कवर्धा, भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्म जयंती पर 25 दिसंबर 2024 को पूरे कबीरधाम जिले में सुशासन दिवस के रूप में हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाया गया। जिले के कवर्धा, पंडरिया, बोड़ला और सहसपुर लोहारा जनपद क्षेत्रों के सभी ग्राम पंचायतों में यह आयोजन बड़े उत्साह और जनभागीदारी के साथ संपन्न हुआ। पूरे जिले में सुशासन दिवस के कार्यक्रमों का सुव्यवस्थित और प्रभावी तरीके से आयोजन किया गया। उन्होंने जिले के सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को इस आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के निर्देश दिए थे।
सुशासन दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायतों के प्रमुख चौक-चौराहों पर स्थित अटल चौक पर श्रमदान, स्वच्छता अभियान, सुशासन शपथ और अन्य कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर ग्रामवासियों, पंचायत पदाधिकारियों, महिला समूहों, जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
कबीरधाम जिले के प्रमुख ग्राम पंचायतों में सुशासन दिवस का आयोजन गया जिसमें, ग्राम पंचायत उड़िया खुर्द, गंडई खुर्द, महराटोला, आमानारा, छुही, रैतापारा, पाढ़ी, भगतपुर, कुम्ही, अगर पानी, सुखाताल, समो, कोयलारी, बम्हनी, दौजरी, झिरौनी, मक्के, कान्हा भैरा, मजगांव, दशरंगपुर, बिजाई, सिंघनगढ़, मोहगांव, दनिया खुर्द, कल्याणपुर, सिंगारपुर, धरमगढ़, सिंघानपुरी, रंजीतपुर, गोछिया, गैंदपुर, छीरबांधा, रक्से, धनौरा, भिंभौरी, बहरमुडा, चरडोगरी, कारेसरा, खोलीवा, बोधईकुंडा, जेवदान खुर्द, नेवारी और रवेली,
सोनपुरी रानी, ग्राम पंचायत घुघरीकला, ग्राम पंचायत कुटेली,
 ग्राम पंचायत खैरवार, नवागांव,सिंघनपुरीजंगल,गोरखपुरकला, गोरखपुरखुर्द, पैलपार , सुनझरी, सेमरिया खोलवा, छोटू पारा, अचानकपुर, विचारपुर, कुटकी पर,बंदी,गौरमाटी, हरदी,राजपुर,कोइलारी, मोतीमपुर,आमगांव,भाटकुंडेरा,कोटराबुंदेली, तालपुर, भागवाटोला,कोहड़िया,सहित जिले के सभी ग्राम पंचायत स्तर पर सुशासन दिवस का आयोजन किया गया।
सुशासन दिवस पर कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण स्वच्छता अभियान रहा। ग्रामीणों और पंचायत पदाधिकारियों ने अटल चौक और सार्वजनिक स्थलों पर स्वच्छता अभियान चलाया।साथ ही सुशासन शपथ दिलाई गई, जिसमे उपस्थित जनसमूह को सुशासन की शपथ दिलाई गई।
अटल जी की कविताएं और विचार भी व्यक्त किए गए। कई ग्राम पंचायतों में अटल जी की कविताएं और उनके प्रेरणादायक विचारों को साझा किया गया।साथ ही सुशासन दिवस पर सामुदायिक भागीदारी रही, जिसमे महिला समूहों, युवाओं और ग्रामवासियों ने पूरे उत्साह से कार्यक्रम में भाग लिया।

 

 

Related posts

मुख्यमंत्री ने मोबाइल मेडिकल यूनिट व प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

bpnewscg

पंडरिया विधानसभा क्षेत्र 71 में कांग्रेस और भाजपा किस पर लगाएगी दांव 

bpnewscg

विधायक भावना बोहरा ने जनपद पंचायत पंडरिया की बैठक में अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश, पंडरिया क्षेत्र के विकास हेतु साझा किया रोड मैप 

bpnewscg

Leave a Comment