कवर्धा , बोड़ला पुलिस ने नववर्ष के अवसर पर सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान वाहन चालक वेद प्रकाश देवांगन, पिता नोहर सिंह देवांगन, उम्र 25 वर्ष, निवासी चण्डी, थाना बेरला, जिला बेमेतरा, छत्तीसगढ़, को महिंद्रा बोलेरो (क्रमांक CG 04 MW 9528) में पुलिस का सायरन लगाकर और शराब पीकर वाहन चलाते हुए पकड़ा गया।