कवर्धा , पंडरिया जनपद पंचायत अध्यक्ष पद का आरक्षण सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित किया गया है। जिसे देखते हुए दावेदारों की लंबी कतार लग रहा है । सामान्य वर्ग आरक्षित होने के कारण अध्यक्ष बनने की लालसा रखने वाले जनप्रतिनियों ने अपने लिए क्षेत्र की तलाश में जुट गए हैं और मतदाताओं,समाज प्रमुखों के बीच जा कर अपने दावेदारी पेश करते हुए उनका विचार भी टटोल रहे हैं। आजकल चुनावी दौर में जातीय समीकरण भी हावी दिखाई दे रहा है। राजनैतिक पार्टी भी जातीय समीकरण के अनुसार जिताऊ उम्मीदवार को अपना उम्मीदवार घोषित करते है । स्थानीय चुनाव होने के कारण पारिवारिक,सामाजिक और लोगो के बीच संबंध को भी ध्यान में रखा जाता हैं। बड़े स्तर के नेताओं के द्वारा कार्यकर्ताओं को खुश करने के लिए अलग अलग दायित्व दिया जाता हैं लेकिन कुछ लोग जल्दबाजी करते है जिससे पार्टी और खुद की छवि भी घुमिल कर बैठते है ।
क्षेत्र क्रमांक 13 में सात पंचायत शामिल
पंडरिया जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 13 पाढ़ी में पाढ़ी , गांगपुर,बिनौरी , लाड़ंगपुर, केशलीगोड़ान , बिरकोना , खैरझिटी पु० ग्राम पंचायत शामिल हैं। इन ग्राम पंचायतों में मरार (पटेल) , आदिवासी , कलार (जायसवाल) की बाहुल्यता है । सामान्य वर्ग आरक्षित होने के कारण दावेदारों की लंबी कतार होने की संभावना है। स्थानीय के साथ साथ बाहरी दावेदार भी चुनाव मैदान में उतरने की बात सामने आ रहा है लेकिन ग्रामीणों में भी जागरूकता दिखाई दे रहा है और सामाजिक लोगो को चुनने की इच्छा जताई जा रही है।
पटेल समाज से अजय की दावेदारी मजबूत
ग्राम पंचायत लारंगपुर के आश्रित ग्राम लडूवा निवासी अजय पटेल चुनावभी पटेल समाज से समाज प्रमुखों से मेल मुलाकात कर चुनाव मैदान में उतरने के लिए समर्थन जुटाने में लगे हुए हैं। युवा चेहरा होने के कारण होनहार दिखाई दे रहा है जिसके चलते समाज और ग्राम प्रमुखों का सहमति बन रहा है। स्थानीयता का भी लाभ मिलने का आसार दिखाई दे रहा है साथ ही पटेल समाज भारतीय जनता पार्टी में ज्यादा लगाव दिखाई देता हैं । जिस गांव में पटेल समाज की बाहुल्यता है वहां भाजपा के पक्ष में मतदान होता हैं । अजय पटेल शुरुआत से राष्ट्रीय स्वयं सेवक से जुड़ा हुआ है। जिसके चलते भारतीय जनता पार्टी से अधिकृत करने के लिए विधायक, सांसदों के अलावा संगठन के नेताओं से मेल मुलाकात कर रहे हैं।