पिपरिया में 6 करोड़ की मंजूरी से हो रहे विकास कार्यों पर कलेक्टर की सख्त नजर
कवर्धा। कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने आज सोमवार को सुबह पिपरिया नगर पंचायत क्षेत्र का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने नगर पंचायत क्षेत्र में चल रहे सौंदर्यीकरण और विभिन्न निर्माण कार्यों का जायजा लिया और अधिकारियों को इन कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए।
कलेक्टर द्वारा निर्माण कार्यो का आकस्मिक निरीक्षण इस लिए किया गया ताकि विकास कार्य समय पर और उच्च गुणवत्ता के साथ पूरे हो सके।
कलेक्टर श्री वर्मा ने पिरिया नगर पंचायत के झंडा चौक से भारत माता चौक तक लगभग 18.02 लाख रुपये की लागत से बन रहे पथवे निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्य की गुणवत्ता का गहराई से परीक्षण करते हुए नगर पंचायत के सीएम श्री नेताम को निर्देश दिया कि किसी भी प्रकार की शिकायत का मौका न दिया जाए। उन्होंने कहा कि गुणवत्ता से समझौता किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
पिपरिया नगर पंचायत क्षेत्र के समुचित विकास और सौंदर्यीकरण के लिए राज्य शासन ने लगभग 6 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है। इस राशि से अटल परिसर, विभिन्न वार्डों में सीसी सड़क निर्माण, जन सुविधाओं के निर्माण, और शहर के समुचित सौंदर्यीकरण जैसे कार्य किए जा रहे हैं। कलेक्टर ने इन सभी कार्यों पर नजर रखने और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
कलेक्टर ने यह भी कहा कि नगर के विकास कार्यों में जन सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाए, ताकि नागरिकों को सुगम और बेहतर सुविधाएं मिल सकें। निरीक्षण के दौरान नगर पंचायत सीएम श्री योगेश्वर सिंह और अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।