BP NEWS CG
Breaking Newsकवर्धाबड़ी खबरसमाचारसिटी न्यूज़

बोडला में पांच दिवसीय हिंदू संगम मेला 25 से , मुख्यमंत्री सहित अनेक अतिथि होंगे शामिल

Flex 10x20 new_1
IMG-20250125-WA0007
IMG-20250125-WA0008
IMG-20250125-WA0009
IMG-20250125-WA0010
IMG_20250125_213424
IMG_20250125_213441
IMG_20250125_213455
IMG-20250126-WA0008
IMG-20250127-WA0007
IMG_20241217_222130
previous arrow
next arrow
कवर्धा , माघ माह की मौनी अमावस्या के अवसर पर बोडला के बांधाटोला स्थित हिंदू संगम मेला स्थल पर 25 जनवरी से 29 जनवरी तक पांच दिवसीय हिंदू संगम मेला का आयोजन किया जा रहा है। लाखों की संख्या में श्रद्धालु इस मेला में हिस्सा लेने के लिए पहुंचेंगे। मेला के पहले दिन विशाल कलश यात्रा और घट स्थापना का आयोजन होगा। कलश यात्रा बोडला के श्री राममंदिर से शुरू होकर मेला स्थल तक पहुंचेगी। इस अवसर पर कवर्धा से एक बाइक रैली मेला स्थल तक निकाली जाएगी। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा, जिसमें खैरझिटी के नंद कुमार साहू द्वारा छत्तीसगढ़ी कथा सुनाई जाएगी।
जनजाति, बैगा गुनिया और संत सम्मेलन का आयोजन
इस वर्ष के मेला में विशेष रूप से जनजाति, बैगा गुनिया और संत सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। 27 जनवरी को हिंदू जनजाति समाज के सम्मेलन के अलावा, बैगा गुनिया समुदाय के लोग भी मेला में भाग लेंगे। 29 जनवरी को संत सम्मेलन आयोजित होगा, जिसमें मठ मंदिरों में पूजा अर्चना करने वाले पुजारियों को सम्मानित किया जाएगा।
विशाल भंडारे का आयोजन
मेला के दौरान पांच दिवसीय विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। जिसमें सर्व हिंदू समाज के लोग एक साथ जमीन पर बैठकर संगत और पंगत में भोजन करेंगे। इस आयोजन का उद्देश्य समाज में व्याप्त कुरीतियों को समाप्त करना और सामूहिकता को बढ़ावा देना है।
विभिन्न दुकानों और झूलों से सुसज्जित मेला
मेला स्थल पर विभिन्न प्रकार की दुकानें और झूले लगाए जाएंगे, जिससे मेला स्थल पर आने वाले लोग आनंद ले सकेंगे। यह आयोजन हर वर्ग के लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र होगा।
29 जनवरी को मुख्यमंत्री और अन्य प्रमुख व्यक्तित्व होंगे शामिल
हिंदू संगम मेला के समापन अवसर पर 29 जनवरी को सनातन हिंदू धर्मसभा का आयोजन किया जाएगा।मेला की जानकारी देते हिन्दू संगम आयोजन समिति के संयोजक दुर्गेश वर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, प्रांत संघ चालक डॉ. टोपलाल वर्मा, जिला संघ चालक दानेश्वर परिहार, प्रांत प्रचारक अभयराम , सहायक सचिव लक्ष्मण राज सिंह, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, सांसद संतोष पांडे, पंडरिया विधायक भावना बोहरा और सांसद रानी कीर्ति देवी सिंह शामिल होंगे।

 

Related posts

शराब बिक्री करने रखे 25 बल्क लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ पकडा गया आरोपी

bpnewscg

कबीरधाम जिले में महिलाओं को लखपति दीदी बनाने की योजना फैल

bpnewscg

सचिव संघ जिला उपाध्यक्ष ने हड़ताल छोड़ कार्य पर हुआ वापस 

bpnewscg

Leave a Comment