BP NEWS CG
Breaking Newsकवर्धाबड़ी खबरसिटी न्यूज़

पुलिस की ने 187 पाव देशी शराब के साथ मनोज चंद्रवंशी पर की कार्यवाही 

Flex 10x20 new_1
IMG-20250125-WA0007
IMG-20250125-WA0008
IMG-20250125-WA0009
IMG-20250125-WA0010
IMG_20250125_213424
IMG_20250125_213441
IMG_20250125_213455
IMG-20250126-WA0008
IMG-20250127-WA0007
IMG_20241217_222130
previous arrow
next arrow
कवर्धा , आदर्श आचार संहिता में पुलिस ने नशे के अवैध कारोबार पर कड़ा प्रहार करते हुए एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। साइबर सेल और थाना पिपरिया की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम लखनपुर में छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त की। इस कार्रवाई में अपराध क्रमांक 26/2023, धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत आरोपी मनोज चंद्रवंशी पिता छोटूराम चंद्रवंशी (उम्र 28 वर्ष, निवासी लखनपुर) को गिरफ्तार किया गया।  
घटना की जानकारी 27 जनवरी 2025 की रात मुखबिर से प्राप्त हुई थी, जिसके आधार पर 28 जनवरी की रात 00:55 बजे पुलिस ने कार्रवाई की। आरोपी द्वारा ग्राम लखनपुर के तालाब किनारे शासकीय जमीन में पैरावट के बीच अवैध रूप से शराब छुपाकर रखी गई थी। रेड कार्रवाई के दौरान कुल 33.660 बल्क लीटर अवैध देशी प्लेन शराब बरामद की गई, जिसकी बाजार कीमत ₹16,830 आंकी गई है। बरामद शराब 187 पाव में पैक थी, जिसे आरोपी अपने साथियों के माध्यम से बेचने की फिराक में था।  
इस कार्रवाई को सफल बनाने में साइबर सेल और थाना पिपरिया की टीम का विशेष योगदान रहा। साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक मनीष मिश्रा के नेतृत्व में उनकी टीम ने तकनीकी इनपुट के आधार पर सूचना को सत्यापित किया। टीम में आरक्षक 497 विकास श्रीवास्तव, 680 शैलेन्द्र निषाद, 1005 नेम सिंह, 746 शिवा भार्गव, 984 नरेंद्र टेकाम, 514 अजय कांत तिवारी और DSF नरेंद्र चंद्रवंशी शामिल थे।  
रेड के दौरान आरोपी के पास से अवैध शराब को जब्त कर उसे हिरासत में लिया गया। मौके पर कार्रवाई के दौरान आरोपी ने अपने साथियों सतीश गंधर्व, टाकेश्वर चंद्रवंशी और अजय चंद्रवंशी के नाम भी उजागर किए, जो इस अवैध गतिविधि में शामिल थे।  
कबीरधाम पुलिस का यह स्पष्ट संदेश है कि जिले में नशे का कारोबार किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस ऐसे अपराधियों पर लगातार नजर बनाए हुए है और सख्त कानूनी कार्रवाई कर रही है। अवैध मादक पदार्थों की बिक्री न केवल कानून के खिलाफ है, बल्कि यह समाज के लिए भी गंभीर खतरा उत्पन्न करती है।  
पुलिस आम जनता से अपील करती है कि अगर आपको किसी भी तरह की अवैध गतिविधि, विशेषकर नशे के कारोबार के बारे में जानकारी मिलती है, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। आपकी सूचना पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी और आपकी पहचान पूर्णतः गोपनीय रखी जाएगी।  
यह कार्रवाई कबीरधाम पुलिस की प्रतिबद्धता को दर्शाती है कि समाज में शांति और सुरक्षा बनाए रखना उनकी प्राथमिकता है। नशे के खिलाफ यह लड़ाई अकेले पुलिस की नहीं है, बल्कि इसमें हर नागरिक की भूमिका महत्वपूर्ण है। कबीरधाम पुलिस समाज के हर व्यक्ति से अपील करती है कि वह नशे के खिलाफ इस मुहिम में शामिल होकर जागरूकता फैलाए और अपने आस-पास के समाज को सुरक्षित रखने में योगदान दे।  
कबीरधाम पुलिस भविष्य में भी इसी तरह अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए जिले को नशामुक्त और सुरक्षित बनाने की दिशा में प्रयासरत रहेगी।

 

Related posts

सुशासन दिवस 25 दिसम्बर को मोदी की गांरटी पर लगेगी मूहर, किसानों को मिलेगा दो साल का एकमुश्त धान का बोनस

bpnewscg

सिक्ख समाज के चौथे गुरु श्री गुरु रामदास जी का प्रकाश पर्व : विजय शर्मा ने गुरुद्वारा जाकर माथा टेका

bpnewscg

धान मिसाइ के दौरान थ्रेसर में फसने से महिला की हुई मौत

bpnewscg

Leave a Comment