BP NEWS CG
Breaking Newsकवर्धाबड़ी खबरसिटी न्यूज़

जिला पंचायत प्रत्याशियों के नामांकन रैली में शामिल हुई पंडरिया विधायक भावना बोहरा, कहा प्रदेश में ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने जनता है तैयार

Flex 10x20 new_1
IMG-20250125-WA0007
IMG-20250125-WA0008
IMG-20250125-WA0009
IMG-20250125-WA0010
IMG_20250125_213424
IMG_20250125_213441
IMG_20250125_213455
IMG-20250126-WA0008
IMG-20250127-WA0007
IMG_20241217_222130
previous arrow
next arrow
नगरीय निकाय चुनाव के बाद 17 फ़रवरी से त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होने है। सभी पार्टियों ने अपने अधिकृत प्रत्याशियों को घोषणा कर दी है वहीं नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। इसी कड़ी में आज कबीरधाम जिला कार्यालय, कवर्धा में पंडरिया विधायक भावना बोहरा कबीरधाम जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 1 प्रत्याशी दीपा धुर्वे, क्षेत्र क्रमांक 2 से उत्तरा साहू, क्षेत्र क्रमांक 4 से राजेश्वरी महेंद्र कुमार धृतलहरे, क्षेत्र क्रमांक 12 से रोशन दुबे एवं क्षेत्र क्रमांक 13 से राजकुमारी राजेन्द्र साहू के नामांकन रैली में शामिल हुई, जिसमें बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता, पदाधिकारी और सैकड़ों की संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने कहा कि नामांकन रैली में उमड़ी भीड़ और जनता का उत्साह यह स्पष्ट कर रहा है कि जनता भाजपा के साथ है और हमारे ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए भारतीय जनता पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों को प्रचंड मतों से विजयी बनाएगी। विगत चुनाव में मैनें भी जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक-12 से अपनी राजनीतिक शुरुआत की थी और जनता ने जितना अपार समर्थन और सहयोग मुझे दिया वह आजीवन मुझे याद रहेगा। मेरा सौभाग्य रहा की मुझे मेरे क्षेत्रवासियों की सेवा करने का अवसर मिला इसके लिए मैनें जो संकल्प किये थे उन्हें पूरा करना मेरे लिए अपने आप में गौरव की बात है। विगत चुनाव में हमने रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल की थी और हमें पूरा विश्वास है कि इस वर्ष भी चुनाव में क्षेत्र की जनता भाजपा को रिकॉर्ड मतों से जीत दिलाएगी।
हमने क्षेत्रवासियों के बेहतर स्वास्थ्य और आपातकालीन परिस्थिति में उन्हें त्वरित सहयता उपलब्ध कराने के लिए निःशुल्क एम्बुलेंस सेवा की शुरुआत की। इस सेवा से हाजारों परिवारों को आपातकालीन एवं विषम परिस्थियों में त्वरित सेवा का लाभ मिला। ग्रामीण क्षेत्रों में निवासरत बेटियां जो आवागमन के अभाव में अपने आगे की पढ़ाई नहीं कर पा रही थी उनके लिए 3 निःशुल्क बस सेवा की शुरुआत की जिससे सैकड़ों बेटियां आज उच्च शिक्षा अर्जित कर अपना भविष्य उज्ज्वल बना रही हैं और आने वाले 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 4 अतिरिक्त निशुल्क बसों का संचालन शुरू होगा। नारी सम्मान अलंकरण के माध्यम से हमने क्षेत्र की उन महिलाओं को प्रोत्साहित किया जो अपने हौसले और हुनर से विभिन्न क्षेत्रों में हमारे प्रदेश व क्षेत्र का नाम रोशन कर रही हैं। हमारे दिव्यांगजनों को निशुल्क उपकरण वितरण, हमारे जनजातीय समुदाय द्वारा हमारी आदिवासी परंपरा और संस्कृति को सहेजने में उनके योगदान के लिए आदिवासी सम्मान सम्मारोह जैसे आयोजन किये।
पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने बताया कि विगत एक वर्ष में पंडरिया विधानसभा में विकास कार्यों, अधोसंरचना निर्माण एवं जन सुविधाओं के लिए अभूतपूर्व कार्य हुए हैं। हमारे किसान भाईयों-बहनों के हित के साथ-साथ आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों में भी विकास कार्य आकार ले रहें जो उन्हें विकास की मुख्यधारा से जोड़ रहें हैं। महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए शुरू की गई महतारी वंदन योजना के माध्यम से पंडरिया विधानसभा की 1 लाख 25 हजार महिलाओं को प्रतिवर्ष 12000 रुपये की आर्थिक सहायता मिल रही है। हमारे पंडरिया विधानसभा अंतर्गत आने वाले आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र कुई-कुकदुर में भी पीएम जनमन योजना के तहत 3342 आवास को स्वीकृति दी गई है।पंडरिया विधानसभा के भी 14088 आवासों को स्वीकृति मिली एवं पहली किश्त उनके खातों में जारी की गई। इसके साथ ही पंडरिया विधानसभा में विधायक निधि के तहत सामुदायिक भवन, यात्री प्रतीक्षालय,सीसी रोड, जैसे अधोसंरचना विकास हेतु 4 करोड़ से अधिक की राशि स्वीकृत हुए हैं। आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों में सड़कों के विस्तारीकरण हेतु पीएम जनमन योजना के अंतर्गत 22 सड़कों को डामरीकृत करने हेतु 58 करोड़ से अधिक की राशि केंद्र सरकार द्वारा पंडरिया विधानसभा को दी गई है।
भावना बोहरा ने आगे बताया कि अनुपूरक बजट में पंडरिया विधानसभा में सड़कों के विस्तार हेतु लगभग 200 करोड़ की राशि, बकेला के पास हाफ नदी में बैराज परियोजना, सुतियापाट नहर विस्तारीकरण जैसी सिंचाई परियोजनाओं हेतु 100 करोड़ से अधिक की राशि, पुल-पुलिया के निर्माण हेतु 100 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों की स्वीकृति मिली है जिसमें कार्य प्रगति पर हैं एवं महतारी सदन योजना के तहत 74 लाख, क्षमता विकास मद के तहत 1 करोड़, समग्र शिक्षा अभियान के तहत शासकीय स्कूलों के उन्नयन हेतु 2 करोड़ 53 लाख रुपए की स्वीकृति मिली है। इसके साथ ही पंडरिया विधानसभा में अधोसंरचना विकास, जन सुविधाओं के विस्तार जैसे विभिन्न मूलभूत व आवश्यक सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है जहाँ कई कार्य पूर्ण हो चुके हैं एवं बहुत से कार्य प्रगति पर हैं। 
हमने हर वह कार्य करने का प्रयास किया जिससे क्षेत्रवासियों को सुविधा मिलें उनके बच्चे शिक्षित हों, स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी की वजह से उन्हें परेशानियों का सामना न करना पड़े। हमारे ग्रामीण क्षेत्रों की मूलभूत सुविधाएँ जैसे सड़क, बिजली, स्वच्छ पानी, नाली, पुल-पुलिया और प्रकाश व्यवस्थाओं को हमने दुरुस्त करने का काम किया और एक आदर्श ग्राम बनाने का प्रयास किया जिसमें क्षेत्रवासियों का भरपूर सहयोग और मार्गदशन हमें मिला। हमें विश्वास है की आगामी त्रिस्तरीय चुनाव में भी हमारे क्षेत्रवासियों का वही सहयोग,समर्थन हमें मिलेगा और भाजपा के सभी अधिकृत प्रत्याशी रिकॉर्ड मतों से विजयी होंगे।

 

Related posts

केन्द्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू और विधायक भावना बोहरा ने पंडरिया, पांडातराई और इंदौरी नगरिय निकाय चुनाव के लिए जारी किया घोषणा पत्र

Lomesh Patel

ने पेचकस से जानवेला हमला कर एक को उतारा मौत की घाट तीन लोग को पहुंचाया चोंट , पुलिस ने किया गिरफ्तार 

bpnewscg

राजनीतिक दबाव के चलते कार्यवाही करने में सक्षम नजर नही आ रहे अधिकारी

bpnewscg

Leave a Comment