कवर्धा , कबीरधाम जिला पंचायत अंतर्गत जनपद पंचायत पंडरिया के क्षेत्र क्रमांक 20 से खरहट्टा निवासी रवि कुमार चंद्राकर ने अपना नाम निर्देशन जमा किया है । पंडरिया ब्लाक मुख्यालय से महज 10 किलोमीटर की दूरी पर हाफ नदी किनारे पर स्थित है बावजूद मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। जिसे देखते हुए रवि चंद्राकर ने जन प्रतिनिधि बनकर समस्याओं को दूर करने का मंशा बनाया है ।
पारिवारिक पकड़ मजबूत
रवि चंद्राकर मूलतः किसान है और अपने निजी कार्यों में ही व्यस्त रहते है । क्षेत्र में चंद्राकर परिवार का अपने समाज के अलावा अन्य समाज और लोगों से संबंध मधुर हैं जिसके चलते चुनाव में सफलता मिलने का आसार दिखाई देता हैं। चुनाव में सफलता मिलने का भी वजह क्षेत्र का विकाश कराना ही है ।
मूलभूत सुविधाओं का होगा विस्तार
रवि चंद्राकर ने बताया कि पंडरिया और कुंडा से महज 10 किलोमीटर की दूरी पर गांव स्थित है लेकिन गांव में बिजली ,सड़क ,शिक्षा , स्वास्थ्य सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं का आभाव बना रहता हैं जिसे दूर करने का भरपूर कोशिश करने का मजबूत इरादा है । क्षेत्र के लोग कृषि कार्य पर निर्भर रहते हैं। उनके सामने विद्युत की भारी समस्या से जूझ रहे हैं । उसको भी पूर्ण करने का कोशिश करता रहूंगाl