कवर्धा , नगरीय निकाय चुनाव में नगर पालिका परिषद पंडरिया के अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार मैदान में हैं। इस बार निर्दलीय या अन्य क्षेत्रीय दल के उम्मीदवार नहीं है । दोनों उम्मीदवार को मतदाता पसंद नहीं कर रहे हैं । भारतीय जनता पार्टी से मंजुला कुर्रे प्रत्याशी है जो पूर्व में अध्यक्ष रह चुकी है और कांग्रेस की ओर से राजीन गायकवाड़ है जो हाल में अध्यक्ष है । पहले राजीन गायकवाड़ जोगी जनता कांग्रेस से पार्षद चुनाव जीत कर अध्यक्ष बनी अब पार्टी बदल कर कांग्रेस चुनाव मौदान में है से वहीं भाजपा की मंजुला कुर्रे भारतीय जनता पार्टी अधिकृत होकर अध्यक्ष बनी थी लेकिन उसके कार्यकाल को लोग भूल नहीं पाए हैं। अधिकारी कर्मचारियों से उनका बर्ताव कैसा था जो जगजाहिर है और आज भी चर्चा में है ।
कार्यकर्ता सम्मेलन में गिना रहे उपलब्धियां
भारतीय जनता पार्टी द्वारा 4 फरवरी को कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया था जिसमें पंडरिया विधायक भावना बोहरा, पार्टी जिला अध्यक्ष राजेंद्र चंद्रवंशी, पंडरिया चुनाव प्रभारी के अलावा अन्य जनप्रतिनिधि और क्षेत्रीय नेतागण मौजूद रहे जिन्होंने वर्तमान विष्णु देव साय सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए अपने पक्ष में मतदान करने की अपील करते दिखाई दिया वहीं दूसरे दिन 5 फरवरी को छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पूर्व विधायक ममता चंद्राकर , जिला अध्यक्ष , सहित अन्य जनप्रतिनियों के अलावा पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने कार्यकाल में किए गए विकास और जनकल्याणकारी योजनाओं को विस्तार से बताया और वर्तमान साय सरकार के ऊपर भ्रष्टाचार सहित जनकल्याणकारी योजनाओं को बंद करने का आरोप लगाते हुए अपने प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की मांग करते दिखाई दिए। भूपेश बघेल के कार्यक्रम के दौरान पंडरिया के धीरज सिंह ठाकुर ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण किया । जो चर्चा का विषय बना हुआ है साथ ही कांग्रेस पार्टी मजबूत होते दिखाई दे रहा है।
विधायक की लगी है साख
नगर पंचायत से पालिका बने पंडरिया में प्रत्याशी चयन को लेकर जो चर्चा बना हुआ है और उसे चुनाव में जीत हासिल कैसे मिलेगा । यह विधायक के लिए प्रतिष्ठा पूर्ण बन गया है। विधायक बनने के लिए जितना मेहनत नहीं किया था उससे ज्यादा मेहनत नगर पालिका में अध्यक्ष को चुनाव जितवाने में करना पड़ रहा है बावजूद सफलता मिलने का गुंजाइश कम दिखाई दे रहा है । इसकी पंडरिया सहित क्षेत्र में भी चर्चा का विषय बना हुआ है ।
राजीन का राह आसान नहीं
पंडरिया नगर पालिका परिषद के कांग्रेस प्रत्याशी और वर्तमान अध्यक्ष राजीन गायकवाड़ के लिए पुनः अध्यक्ष की कुर्सी तक पहुंचने का सपना आसान दिखाई नहीं दे रहा है। पिछले पांच के विकास और भ्रष्टाचार चर्चा पर बना हुआ है साथ ही कार्यकाल के अंतिम समय में जो धरना , प्रदर्शन किया गया ये बात नगरवासियों को पच नहीं रहा है। दूसरे तरफ संगठन की ओर से जिसे टिकट मिलना चाहिए उसे नहीं दिया गया बल्कि हाल ही में पार्टी में शामिल हुए हैं उसे मिलने से नाराजगी है खैर ये पार्टी के अंदर का मामला है उसे निपटा लिया जाएगा ।