पांडातराई , जन जन की आस्था का केंद्र बुधवार को मांघी पूर्णिमा के अवसर पर जिले के डोंगरिया महादेव स्थित धाम में मेला लगा मेले में शामिल होने लाखों लोग पहुंचे मेले में शामिल होने नगर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों को लोग बड़ी संख्या में पहुंचे जलेश्वर महादेव घाट में सुबह से ही पूजा अर्चना के लिए भक्तों का तांता लगा रहा श्रद्धा की डुबकी लगाने मध्य रात्रि से लोग जुटने लगे थे भक्तों ने अपनी शक्ति के अनुसार भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए बेलपत्र दूध जल नारियल फल पुष्प पंचामृत अर्पित कर कर सुख समृद्धि की कामना की सुबह से ही महादेव घाट में हर-हर महादेव और ओम नमः शिवाय के नाम गुंजायमान होते रहे बड़ी तादात में पहुंचे श्रद्धालुओं ने नदी में डुबकी लगाने के बाद दीप दान किया। दोपहर होते-होते मेला स्थल में भीड़ बढ़नी शुरू हो गई। मेले को अन्य वर्षो की तुलना में इस वर्ष बहुत ही अच्छा ढ़ंग से आयोजित किया गया था। मेले में दुर-दराज से व्यापारी आकर अपनी दुकान लगाये थे। मेले में क्षेत्रवासी भी शामिल होकर लुत्फ उठाया। नदी की कल-कल करती जल धारा और नदी तट का नजारा व दूसरी ओर खुला दुकानों का दृश्य शानदार वातावरण सृजनकर्ता दिख रहा था। मेले की पारंपरिक दुकाने चुड़ी, बर्तन, गहने, मौत का कुआ, ब्रेकडांस, खेलतमाशा, फोटो स्टूडियों मेले में आकर्षण का केंद्र थे। मेले में पहुंची युवतियों और महिलाओं ने जमकर खरीददारी की। लोगों ने आइसक्रीम, गुपचुप, चाट का मजा उठाया। वहीं बच्चों ने खेल खिलौनों के तरफ ज्यादा आकर्षित होते रहे। लोगों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए हालांकि पुलिस विभाग मुस्तैद था। बावजूद मेले में चोरों ने हाथ साफ कर दिये। जानकारी के अनुसार किसी ग्रामीण के पर्स गायब हो गया तो किसी के जेब काट कर रुपये निकाल लिए गये। मेले में जमकर रौनक रही। ग्रामीण क्षेत्र के श्रद्धालु बड़ी संख्या में मेला पहुंचकर मेले का आनंद उठाया। सुरक्षा व्यवस्था में किसी तरह का चुक न हो इसलिए मंदिर के आसपास मेला आयोजन समिति व पुलिस प्रशासन ने चाक-चैबंद व्यवस्था की गई थी। लोगों को सुरक्षा व सहायता के लिए अस्थायी कैंप लगाया गया था। मेला स्थल पर पाण्डातराई, पंडरिया, कुण्डा थाना के अलावा पुलिस लाइन व अन्य थाना के पुलिस बलों को तैनात किया गया था। मेला परिसर में सौ से अधिक पुलिस बल सादे वर्दी व ड्रेस में तैनात थे। यातायात पुलिसबल की भी व्यवस्था की गई थी। ट्रेक्टर, बस, ऑटो आदि में लोग मेला देखने पहुंचे।