BP NEWS CG
Breaking Newsकवर्धासिटी न्यूज़

कैलाश चंद्रवंशी, ईश्वरीय साहु, बीरेंद्र साहू सहित 6 निर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों को मिला निर्वाचन प्रमाण 

Flex 10x20 new_1
IMG_20241217_222130
previous arrow
next arrow
कवर्धा, राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गोपाल वर्मा के मार्गदर्शन में आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में कवर्धा और सहसपुर लोहारा के निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 09 से 14 का सारणीरकरण किया गया। सारणीकरण के पश्चात परिणाम की घोषणा की गई।
त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 के तहत प्रथम चरण 17 फरवरी को मतदान हुआ था। इसके बाद जिले के 06 जिला पंचायत क्षेत्र का सारणीकरण कर परिणाम बताया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गोपाल वर्मा और जिला पंचायत सीईओं एवं रिटर्निंग अधिकारी श्री अजय कुमार त्रिपाठी ने क्षेत्र क्रमांक 09 से निर्वाचित श्रीमती सुमिंत्रा विजय पटेल, क्षेत्र क्रमांक 10 से निर्वाचित श्री कैलाश चंद्रवंशी, क्षेत्र क्रमांक 11 से निर्वाचित डॉ. बीरेन्द्र साहू, क्षेत्र क्रमांक 12 से निर्वाचित श्री रोशन दुबे, क्षेत्र क्रमांक 13 से निर्वाचित श्रीमती राजकुमारी राजेन्द्र साहू और क्षेत्र क्रमांक 14 से निर्वाचित श्री ईश्वरी साहू को निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किया। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती गीता रायस्त, सहायक रिटर्निग अधिकारी श्री गजेन्द्र साहू, श्रीमती रश्मि दुबे, सहायक संचालक श्री एमके गुप्ता सहित निर्वाचन से जुड़े अधिकारी उपस्थित थे।

Related posts

कबीरधाम के चौपटियो में बिक रहा अमानक सामग्रियां , 64 खाद्य नमूने में 04 अमानक

Bhuvan Patel

जीवन के लिए रक्तदान अनमोल है, जरूरतमंद को समय पर मिले रक्त-सीएमएचओ डॉ बीएल राज

Bhuvan Patel

पंडरिया वन परिक्षेत्र में भ्रष्टाचार:अर्दन डेम निर्माण में लाखो का व्यय , बूंद भर पानी नही

Bhuvan Patel

Leave a Comment