BP NEWS CG
Breaking Newsकवर्धाबड़ी खबरसमाचारसिटी न्यूज़

कुपोषण को दूर करने जिले के सभी आंगनबाड़ी केंदो में मनाया जा रहा राष्ट्रीय पोषण माह

Flex 10x20 new_1
Flex 10x20 new_1
previous arrow
next arrow
कवर्धा, कबीरधाम जिले में राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत जिले के सभी आंगनबाड़ी केन्द्र में विभिन्न कार्यक्रम के तहत गतिविधियां संचालित की जा रही है। पोषण माह 30 सितम्बर तक चलेगा। कलेक्टर श्री जनमेजय महाबे ने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जिले में कुपोषण के स्तर में कमी लाने के उद्देश्य से पोषण अभियान का संचालन किया जा रहा है। पोषण अभियान में व्यवहार परिवर्तन एवं संप्रेषण को एक प्रमुख घटक रखा गया है। समुदाय तक पहुंच बढ़ाने तथा व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए जन आंदोलन के रूप में प्रतिवर्ष राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष भी पोषण अभियान अंतर्गत सितम्बर माह को राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है।  
राष्ट्रीय पोषण माह अंतर्गत आज थीम वृद्धि एवं अनुश्रवण पर आधारित गतिविधि कराई गई। जिसमे सेक्टर स्तर पर सभी कार्यकर्ताओं को वजन एवं ऊंचाई सही-सही लेना बताया गया। आंगनबाड़ी केंद्र स्तर पर सभी 0 से 6 वर्ष के बच्चो को वजन एवं ऊंचाई मापन के लिए बुलाया गया जिसमे केंद्र में आने वाले बच्चों के साथ साथ अन्य बच्चों के माता-पिता को भी पूर्व में सूचना देकर बुलाया गया तथा वजन ऊंचाई ली गई। वजन ,ऊंचाई लेने के साथ-साथ सभी पोषण स्तर की जानकारी भी दी गई। कुपोषण जैसी गंभीर समस्या से सभी को अवगत कराया गया। इस दौरान बच्चो को कुपोषित से सुपोषित बनाने के लिए माता पिता को आवश्यक समझाइश दी गई। कुपोषण की समस्या से निपटने के लिए विभाग द्वारा दिए जाने वाले टीएचआर के विषय में बताया गया और इसके फायदे के बारे में अवगत कराया गया।
इसके साथ ही नारा लेखन द्वारा वृद्धि अनुश्रवण एवं पोषण संदेशों पर व्यापक प्रचार प्रसार किया गया। इस दौरान वृद्धि मापन एवं अनुसरण की गतिविधि में बच्चों का वजन एवं ऊंचाई लेकर पलकों को बच्चों के पोषण स्तर से अवगत कराया गया व प्रति माह वृद्धि अनुसरण के लिए समझाइए एवं परामर्श दिया गया। पोषण माह अंतर्गत गतिविधि प्रतिदिन सितंबर माह में सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में आयोजन किया जा रहा है। राष्ट्रीय पोषण माह अंतर्गत एनीमिया, वृद्धि निगरानी, पूरक आहार, पोषण भी पढ़ाई भीबेहतर प्रशाषण, पारदर्शिता और कुशल सेवा वितरण के लिए प्रोद्योगिकी, समग्र पोषण के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इस दौरान कार्यकर्ताओं को सही तरीके से ऊचाई और सही तरीके से वज़न मापन का प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही उनको बताया गया कि सही वज़न और ऊचाई लेना क्यू आवश्यक तथा समय पर हर बच्चे का वज़न ऊचाई पोषण ट्रैकर ऐप् में करने के लिए प्रेरित किया गया है। इस गतिविधियो के दौरान हितग्राहीयों के परिवार जन तथा ग्रामवासीयो को भी शामिल किया गया है। केंद्रों में होने वाले गतिविधि में बच्चो के माता-पिता, जनप्रतिनिधि, सेक्टर पर्यवेक्षक अन्य सहित अन्य नागरिक उपस्थित थे।  
विभिन्न गतिविधियों का किया जा रहा आयोजन
पोषण माह के दौरान शीघ्र स्तनपान एवं 06 माह तक संपूर्ण स्तनपान को बढ़ावा दिया जा रहा है। साथ ही पोषण माह के दौरान पोषण वाटिका का निर्माण को बढ़ावा दिया जा रहा है। परिवारों समुदायों द्वारा पौष्टिक सब्जियां, फलदायक पौधों को घर की बाड़ियों, सामुदायिक बाड़ियां, बंजर भूमियों में रोपण करने, छतों में पोषण वाटिका निर्माण के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। इस दौरान पोषण का संदेश घर-घर तक पहुचाया जा रहा है। माह भर चलने वाली गतिविधियों में डिजीटल प्रचार-प्रसार सामग्री का प्रसारण, गर्भवती एवं धात्री महिताओं का एनीमिया स्वास्थ्य जॉच शिविर, वीएचएसएनडी का आयोजन, महतारी वंदन योजना के लाभार्थियों को उनको मिलने वाली सहायता राशि का उपयोग उनके स्वास्थ्य एवं पोषण मे किए जाने पर जानकारी, चर्चा, नारा लेखन, सही सही वृद्धि मापन एवं अनुश्रवण के संबंध मे वृद्धि निगरानी का आयोजन, वजन त्यौहार, केलेण्डर अनुसार आंगनबाड़ी केन्द्र स्तर पर बच्चें का वृद्धि मापन एवं अनुश्रवरण, आंगनबाड़ी, स्कूल शिक्षा विभाग के समन्वय से किशोरी बालिकाओ के साथ पौष्टिक व्यंजन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।

 

Related posts

अवैध उत्खनन करने वालो की खैर नहीं

bpnewscg

कबीरधाम जिले में रिश्वत और कमीशन खोरी जोरो पर , कार्यवाही का आभाव

bpnewscg

निजी वाहन से दौरा ,सरकारी वाहन के नाम पर डीजल चोरी की संभावना भोरमदेव महोत्सव के नाम पर छः सौ पचास किमी की फर्जीवाड़ा

bpnewscg

Leave a Comment