कवर्धा , भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ छत्तीसगढ़ प्रदेश के द्वारा पिछले वर्षों से लंबित मांगों को लेकर ज्ञापन , धरना रैली व अन्य कार्यक्रमों के माध्यम से लगातार अवगत कराया जा रहा किंतु राज्य सरकार व कैन्द् सरकार ने समस्यो पर आज तक सार्थक विचार नहीं किया।
जिससे की कार्यकर्ताओ सहायिकाओं को गंभीर आर्थिक मानसिक समस्याओ से जुझना पड़ रहा है जिसे लेकर सात मार्च को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन सौंपेंगे
ये है सात सूत्रीय मांगे
1 कार्यकर्ता सहायिका को शासकीय कर्मचारी घोषित किया जाए
2 शासकीय कर्मचारी घोषित नहीं होन तक श्रम कानून के तहत कार्यकर्ता को न्यूतनम पारिश्रमिक के अनुसार कम से कम 21000/व सहायिका को 18000/ प्रति माह मानदेय भुगतान की जाए
3 सुपरवाइजर के पद पर योग्यता अनुसार शत प्रतिशत कार्यकर्ता व सहायिका को पदोन्नति किया जाए
4 कार्यकर्ताओ को अतिरिक्त कार्य न कराये जाए अगर कराई जाती है तो उस स्थिति में विभागीय कार्यवधि मे छुट दी जाए साथ ही नेट चार्ज व अच्छी स्टोरेज की मोबाइल उपलब्ध कराई जाए
5 पोषण टेक्कर ऐप में नया अपडेट हुआ है जिसके अनुसार हितग्राहीगण जिन्हें टी एच आर दिया जाता है पहले परिवार से कोई भी ले जाता था लेकिन अब परिवार से किसी एक ही सदस्य का फोटो अपलोड करना है जो कि यह न्याय संगत भी नहीं है इसमें बहुत समस्या हो रही है आंगनबाड़ी ् कार्यकर्ता से आनलाइन काम के वजह से अपने उद्देश्य से भटक चुके हैं यह कार्यकर्ताओ के लिए मानसिक समस्या बन चुकी है अर्थात आंगनबाड़ी के मुख्य उद्देश्य को खतरे में डालकर सिर्फ टेकिकल एव मोबाईल एप को प्राथमिकता दी जा रही है जिनका आधार नहीं बनाया जिनके पास मोबाइल नही जिनके आधार में नम्बर नहीं जुड़े हैं ओ सभी हितग्राही आंगनबाड़ी की सेवाओं से वंचित हो जायेगे
6 जिस तरह मध्यप्रदेश7 राज्य सरकार द्वारा प्रति वर्ष 1000 कार्यकर्ता सहायिका के मानदेय मे बढ़ोत्तरी का एग्रीमेट किया हुआ है छत्तीसगढ़ में भी वर्तमान सरकार तत्काल लागू करे साथ ही एम पी के तर्ज पर तत्काल छत्तीसगढ़ के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका की मानदेय मे बढ़ोत्तरी की जाए
7 सामाजिक सुरक्षा के रूप में भविष्य निधि ग्रे जुएटी व चिकित्सा खर्च आदि लागू किया जाए सेवा निर्वित होनै पर 10 लाख कार्यकर्ता सहायिका को दिया जाए
कलेक्टर और कार्यक्रम अधिकारी को सौंपे ज्ञापन
सात मार्च को एकदिवसीय धरना प्रदर्शन ज्ञापन को लेकर सूचना देने कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया मरावी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ प्रदेश छत्तीसगढ़ , लक्ष्मी शर्मा उपाध्यक्ष आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ कबीरधाम सीता कहार उपाध्यक्ष आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ कबीरधाम
सुनिता चन्द्रावंशी द्रोपदी उपाध्यक्ष आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ कबीरधाम हेमलता ठाकुर अध्यक्ष आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ कबीरधाम संतोषी पात्रे उपाध्यक्ष आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ कबीरधाम। रामफल बघेल सचिव आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ कबीरधाम सालेकुन निशा उपाध्यक्ष न
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ कबीरधाम कमलेश्वरी बाजरे रानी मनिकपुरी अनिता राधा गौरी केशरी धूर्वे रेहाना संगीता संती तिल बाई प्रमिला वदना तिजा रंजिता द्रोपदी धूर्वे संतोषी अनिता परस्ते शुशिला कुन्ती जयसवाल मंगतिन सावित्री प्रियंका सुशिला मरावी बैसाखिन मनिला बजारे दीपक सुखिया लमेश्वरी देवयानी ममता प्रियंका माठले जयती मुराली माधुरी माठले वर्ष यादव उमादेवी कलावती कविता मरावी संतबाई सावित्री पटेल यशोदा पात्रे ईश्वरी गंगा श्याम पुष्पा भागमती ललिता पोर्ते लीना साहु
यमनी राज अर्चना पांडे चन्द्रावली संतोषी ठाकुर अशिन बघेल मैना मरकाम करुणा पार्वती उतरा यादव जमुना साहु आशा नागवंशी जितन लाक्षी निरमाला पांडे शिरती पटेल मेघाईया खुशिला साहु तिजन रामकली मरकाम सहित अन्य कार्यकर्ता सहायिका उपस्थित थे