कवर्धा , कबीरधाम जिला पंचायत में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का निर्वाचन हुआ जिसमें सर्वसहमति से ईश्वरीय साहू को अध्यक्ष और कैलाश चंद्रवंशी को उपाध्यक्ष बनाया गया। दोनों को निर्वाचन अधिकारी ने विधिवत निर्वाचित होने का प्रमाण पत्र दिया।
नौकरी छोड़ राजनीति में आए है ईश्वरी साहू
विधानसभा चुनाव के दौरान सेवा सहकारी समिति प्रबंधक के नौकरी छोड़कर भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी विजय शर्मा का चुनाव प्रचार में शामिल हुए। विजय शर्मा को बड़ी जीत हासिल हुई और प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बन गए । साथ ही पंचायत और गृह मंत्री सहित अन्य विभागों की जिम्मेदारी भी है। उसी समय से कयास लगाए जा रहे थे कि मंत्री जी कही न कहीं ईश्वरी साहू को बड़ी जिम्मेदारी देंगे ।
जय बीरू की जोड़ी सलामत
कैलाश चंद्रवंशी अपने आप में बड़े नाम है । कैलाश चंद्रवंशी सभी वर्गों के हित में हमेशा खड़े रहते हैं। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के साथ जय बीरू के नाम से लोगो में जाने पहचाने जाते है ।