BP NEWS CG
समाचार

बैगा आदिवासी क्षेत्र में वनोपज विक्रय संबंधी दी गई जानकारी

20240905_073131-BlendCollage
20240905_073131-BlendCollage
previous arrow
next arrow
कवर्धा, प्राथमिक लघु वनोपज सहकारी समिति कुकदुर अन्तर्गत आने वाले ग्राम अचरा में चार तथा गुठली संग्रहीत करने वाले सभी लोगों को जानकारी तथा सलाह दिया गया कि वे पका हुआ चार संग्रहित करे जिससे चार में गुवत्ता बनी रहे जिससे समय से पहले खराब होने की संभावना नहीं होती है वहीं पका हुआ चार का कीमत सही दाम पर बिकती है जिससे संग्रहण कर्ताओं का अधिक से अधिक लाभ हो सके।
वनोपज को सहकारी समिति में बेचकर आमदनी कमाएं साथ ही सरकार की विभिन्न प्रकार की योजनाओं का भी लाभ लें जिससे अधिक मात्रा में लोग लाभ लेते हुए अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें।
जिला वनोपज अधिकारियो के निर्देशन में यह भी अपील किया गया कि वे किसी भी प्रकार की वनोपज चार, गुठली, सराई लासा आदि को व्यापारियों के पास न बेचें जिससे उन्हें ठगी का शिकार होना न पड़े।
बैगा,आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में जानकारी मिलने से खुशी

लोगों ने यह जानकारी देने वाले आधिकारी जे एस चौहान को सराहा विभाग के अधिकारियो को कि उनके द्वारा उचित और सही मार्गदर्शन प्रदान किया गया जिससे उनके ठगी होने से बचने का उपाय भी मिला और सरकार के योजनाओं के साथ जुड़े रहने का भी अवसर बना रहेगा। इस मुहिम में विभाग की सभी कर्मचारियों का सराहनीय भुमिका रहा।

Related posts

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने ‘जल मितान-युवा उद्यमी‘ उद्यमिता कौशल विकास परियोजना का किया शुभारंभ छत्तीसगढ़ के ग्रामीण अंचलों में पेयजल योजनाओं के स्थायी रखरखाव की अनूठी पहल ग्रामीण युवाओं को नल-पाइप फिटिंग, इलेक्ट्रिकल फिटिंग-रिपेयरिंग, सोलर पैनल रिपेयरिंग, पम्प आपरेटर का दिया जा रहा है प्रशिक्षण मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में 90 जल मितान और युवा उद्यमियों को वितरित किए निःशुल्क टूल किट प्रदेश में 58 हजार युवाओं को जल मितान-युवा उद्यमी का प्रशिक्षण देने का लक्ष्य

bpnewscg

मंत्री अकबर भाई प्रकाश पर्व पर पहुंचे गुरूद्वारा

bpnewscg

मुखबिर की सूचना पर चिल्फी पुलिस ने फिर पकड़ा गांजा 

bpnewscg

Leave a Comment