BP NEWS CG
समाचार

बैगा आदिवासी क्षेत्र में वनोपज विक्रय संबंधी दी गई जानकारी

Flex 10x20 new_1
IMG_20241217_222130
previous arrow
next arrow
कवर्धा, प्राथमिक लघु वनोपज सहकारी समिति कुकदुर अन्तर्गत आने वाले ग्राम अचरा में चार तथा गुठली संग्रहीत करने वाले सभी लोगों को जानकारी तथा सलाह दिया गया कि वे पका हुआ चार संग्रहित करे जिससे चार में गुवत्ता बनी रहे जिससे समय से पहले खराब होने की संभावना नहीं होती है वहीं पका हुआ चार का कीमत सही दाम पर बिकती है जिससे संग्रहण कर्ताओं का अधिक से अधिक लाभ हो सके।
वनोपज को सहकारी समिति में बेचकर आमदनी कमाएं साथ ही सरकार की विभिन्न प्रकार की योजनाओं का भी लाभ लें जिससे अधिक मात्रा में लोग लाभ लेते हुए अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें।
जिला वनोपज अधिकारियो के निर्देशन में यह भी अपील किया गया कि वे किसी भी प्रकार की वनोपज चार, गुठली, सराई लासा आदि को व्यापारियों के पास न बेचें जिससे उन्हें ठगी का शिकार होना न पड़े।
बैगा,आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में जानकारी मिलने से खुशी

लोगों ने यह जानकारी देने वाले आधिकारी जे एस चौहान को सराहा विभाग के अधिकारियो को कि उनके द्वारा उचित और सही मार्गदर्शन प्रदान किया गया जिससे उनके ठगी होने से बचने का उपाय भी मिला और सरकार के योजनाओं के साथ जुड़े रहने का भी अवसर बना रहेगा। इस मुहिम में विभाग की सभी कर्मचारियों का सराहनीय भुमिका रहा।

Related posts

1 दिसम्बर को अयोध्या से प्राप्त अक्षत कलश , निमंत्रण पत्र, चित्र का भव्य स्वागत किया जाएगा

Bhuvan Patel

आरक्षक भर्ती में अंक बढ़ाने वाली पिपरिया निवासी महिला आरक्षक को भेजा गया जेल

Gayatri Bhumi

मजगांव सहित जिले के अन्य महात्मा गांधी रूलर इंडस्ट्रियल पार्क में होने वाली गतिविधियों का होगा लोकार्पण

Bhuvan Patel

Leave a Comment