कवर्धा, प्राथमिक लघु वनोपज सहकारी समिति कुकदुर अन्तर्गत आने वाले ग्राम अचरा में चार तथा गुठली संग्रहीत करने वाले सभी लोगों को जानकारी तथा सलाह दिया गया कि वे पका हुआ चार संग्रहित करे जिससे चार में गुवत्ता बनी रहे जिससे समय से पहले खराब होने की संभावना नहीं होती है वहीं पका हुआ चार का कीमत सही दाम पर बिकती है जिससे संग्रहण कर्ताओं का अधिक से अधिक लाभ हो सके।
वनोपज को सहकारी समिति में बेचकर आमदनी कमाएं साथ ही सरकार की विभिन्न प्रकार की योजनाओं का भी लाभ लें जिससे अधिक मात्रा में लोग लाभ लेते हुए अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें।
जिला वनोपज अधिकारियो के निर्देशन में यह भी अपील किया गया कि वे किसी भी प्रकार की वनोपज चार, गुठली, सराई लासा आदि को व्यापारियों के पास न बेचें जिससे उन्हें ठगी का शिकार होना न पड़े।
बैगा,आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में जानकारी मिलने से खुशी