BP NEWS CG
Breaking Newsकवर्धाबड़ी खबरसमाचारसिटी न्यूज़

विभिन्न समस्याओं के लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ ने दिया आवेदन 

Flex 10x20 new_1
IMG-20250125-WA0007
IMG-20250125-WA0008
IMG-20250125-WA0009
IMG-20250125-WA0010
IMG_20250125_213424
IMG_20250125_213441
IMG_20250125_213455
IMG-20250126-WA0008
IMG-20250127-WA0007
IMG_20241217_222130
previous arrow
next arrow
कवर्धा , आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ द्वारा अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर कलेक्टर और कार्यक्रम अधिकारी को आवेदन दिए हैं जिसमे अपनी पीड़ा को व्यक्त करते हुए लिखे हैं कि भारतीय मजदूर संघ संबद्ध आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ जिला द्वारा सविनम्र निवेदन किया जाता है कि जिले में कार्यरत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को उपरोक्त संदर्भित निर्देश पत्रों के माध्यम से विभागीय कार्य के अलावा अनेकों प्रकार की अतिरिक्त कार्य कराई जाती है, चूंकि वर्तमान में विभागीय सभी कार्य ऑनलाइन कराई जा रही इस परिस्थिति में और चुनाव की अतिरिक्त कार्य संदर्भित पत्र में बीएलओ ड्यूटी में सभी कार्यकर्ता बीएलओ को होम टू होम सर्वे का कार्य दिया गया है, जो की कार्यकर्ताओं के लिए कर पाना असम्भव सा है, नाम जोड़ने काटने सुधारने के अलावा अन्य पिछड़ा वर्ग का सर्वे का कार्य भी दिया गया है सभी ऑनलाइन सर्वे का कार्य भी कार्यकर्ताओं को दिया आ रहा, रविवार को सभी के लिए शासकीय अवकाश होती है, कार्यकर्ताओं के लिए रविवार के दिन भी कार्य कराए जाते हैं 6 घंटे की जगह 12 घंटे कार्य कराया जाता है, विभागीय कार्य के साथ चुनाव का कार्य कार्यकर्ताओं के लिए सीमा से अधिक कार्य हो रहा है, जहां एक तरफ विभाग द्वारा सुकन्या समृद्धि का लिस्ट महतारी वंदन से लाभान्वित हितग्राहियों का लिस्ट बनाने का कार्य दिया जाता है तुरंत अतिरिक्त कार्य में ड्यूटी लगा दी जाती, चूंकि आंगनबाड़ी का समय 9:30 से 3: 30 होता जहां 3:30 के बाद बीएलओ का अतिरिक्त कार्य कर पाना संभव नहीं है, जिसके लिए विभागीय कार्यावधि कम की जाए या अतरिक्त कार्य से मुक्त किया जाए साथ ही केंद्र में कार्यकर्ता की कार्यों का उचित व्यवस्था करते हुए पत्र लिखित में निर्देश जारी किया जाए और अवकाश के दिन कोई भी विभागीय पा अतिरिक्त कार्य न कराई जाए, अतिरिक्त कार्य करते समय कार्यकर्ता की अनुपस्थिति में केंद्र में कोई अव्यवस्थता होती है उसके लिए कार्यकर्ता को जिम्मेदार न ठहराया जाए, साथ ही नेट चार्ज, बीएलओ ट्रेनिंग के लिए पात्रा भत्ता उपलब्ध कराई जाए या अतिरिक्त कार्य के लिए पंचायत विभाग से चयनित कर कराई जाए, इस तरह से कार्यकर्ताओं के अधिकारों का हनन, उनका शोषण किया जा रहा है ओ बंद किया जाए, यदि संघ के अनुरोध पर विचार नहीं किया गया तो आने वाले समय में इस विषय को लेकर संघ प्रदेश स्तरीय आंदोलन के लिए बाध्य होगा इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
 संघ आपसे अपेक्षा करता है की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से विभागीय कार्यों के अलावा और अतिरिक्त कार्य न कराई जाए, अगर कराई जाती है उस स्थिति में कार्यकर्ता की विभागीय कार्यावधी कम की जाए ताकि आंगनबाड़ी सुचारू रूप से संचालित हो सके, हमारी इन सभी समस्यों पर तत्काल विचार किया जाए। संगठन भी राष्ट्र हित, उद्योग हित एवम कर्मचारी हितों से संबंधित समस्त मुद्दों पर यथासंभव प्रबंधन को सहयोग करते रहेगा।

Related posts

भाजपा सरकार के नेतृत्व में आज महिलाओं को सम्मान मिल रहा है और महतारी वंदन का वरदान भी मिल रहा है : भावना बोहरा

Bhuvan Patel

सूदखोर भागवत साहु गिरफ्तार , ₹12 लाख, 92 ब्लैंक चेक, 12 मोटरसाइकिलें, 1 कार और 1 ट्रैक्टर जप्त

Bhuvan Patel

सांसद संतोष पाण्डेय ने किया मतदान लोगो से भी किया अपील

Bhuvan Patel

Leave a Comment