BP NEWS CG
समाचार

पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति 2022-23 के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित

Flex 10x20 new_1
Flex 10x20 new_1
previous arrow
next arrow

कवर्धा, पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत जिले में संचालित समस्त शासकीय, अशासकीय महाविद्यालयों में अध्यनरत् अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के पात्रता रखने वाले विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति (कक्षा 12वीं से उच्चतर) के पंजीयन, स्वीकृति एवं वितरण की कार्यवाही के लिए https://postmatric-scholarship.cg.nic.in/ पर ऑनलाइन की जा रही है। विद्यार्थियों द्वारा ऑनलाईन पंजीयन वर्ष 2022-23 के लिए विद्यार्थी द्वारा ऑनलाइन आवेदन के लिए नवीन एवं नवीनीकरण की अंतिम तिथि 03 मई 2023 तक, ड्राफ्ट प्रपोजल लॉक करने के लिए 10 मई 2023 तक तथा सेक्शन आर्डर लॉक करने के लिए 15 मई तक निर्धारित किया गया है। उक्त तिथि तक कार्यवाही पूर्ण नहीं करने पर यदि संबंधित संस्थाओं के विद्यार्थी छात्रवृत्ति से वंचित रह जाते है, तो इसके लिए संस्था प्रमुख स्वयं जिम्मेदार होंगे।
आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त डॉ. मोनिका कौड़ो ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य के बाहर अध्यन्तर (छत्तीसगढ़ के निवासी) द्वारा ऑनलाईन आवेदन के लिए नवीन एवं नवीनीकरण की अंतिम तिथि 08 मई 2023 तक निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2022-23 से छात्रवृत्ति का भुगतान पीएफएमएस के माध्यम से किया जा रहा है। पीएफएमएस द्वारा आधार आधारित भुगतान की जा रही है। अतः सभी विद्यार्थी ऑनलाईन आवेदन करते समय आधार सीडेड बैंक खाता नम्बर की प्रविष्टि करना सुनिश्चित करें।

@भुवन पटेल कबीरधाम

Related posts

भीषण गर्मी में आंगनवाड़ी केन्द्र का भी हो छुट्टी : सोनिया 

bpnewscg

बुजुर्ग महिला को मिला जीवनदान, महिला बच्चेदानी से 12 किलोग्राम का मल्टीपल ओवेरियन सिस्ट (गांठ) का हुआ सफल ऑपरेशन

bpnewscg

लोहे की दरवाजा,शटर एवं मोटर सायकल चोरी करने वाले अपचारी बालको के विरूद्व कवर्धा पुलिस की कार्यवाही 

bpnewscg

Leave a Comment