BP NEWS CG
समाचार

जिला पंचायत सीईओ ने भेलकी सचिव सहित चार ग्राम पंचायतों के सचिव तत्काल प्रभाव से निलंबित

Flex 10x20 new_1
IMG-20250113-WA0019
previous arrow
next arrow

कवर्धा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने कार्यों के दायित्व के निर्वहन में लापरवाही बरतने एवं स्वेच्छाचारित के कारण श्री नंदकुमार चंद्रवंशी सचिव ग्राम पंचायत लालपुर जनपद कवर्धा, श्री प्रदीप धुर्वे सचिव ग्राम पंचायत समनापुर जनपद बोडला, श्री तोरणदास मल्होत्रा सचिव ग्राम पंचायत सूरजपुरा जंगल जनपद सहसपुर लोहारा एवं श्री दालचंद मानिकपुरी सचिव ग्राम पंचायत भेलकी जनपद पंडरिया को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। इस संबंध में बताया गया कि उक्त सचिव 16 मार्च 2023 से हड़ताल पर थे। बार–बार निर्देशित करने के बाद भी पंचायत का अभिलेख प्रदान नहीं कर रहे थे। जिसके कारण कबीरधाम जिले के चार ग्राम पंचायत सचिवों को निलंबित किया गया है। निर्देश के बाद भी 14 एवं 15 वे वित्त का ऑनलाइन ऑडिट नहीं कराने एवं जी.पी.डी.पी वर्ष (2023-24) का निर्माण नहीं करने एवं दायित्व के निर्वहन में लापरवाही बरतने एवं स्वेच्छाचारित के कारण छत्तीसगढ़ पंचायत सेवा अनुशासन तथा अपील नियम 1999 में निहित प्रावधानों के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबन करने की कार्यवाही की गई है।
सीईओ जिला पंचायत ने निलंबित करते हुए सभी सचिवों का मुख्यालय संबंधित जनपद पंचायत कार्यालय निर्धारित किया है तथा निलंबन अवधि में इन्हें जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी। ज्ञात हो कि ग्राम पंचायत सचिवों के हड़ताल में चले जाने से कार्य प्रभावित हो रहे थे। उक्त सचिवों को बार-बार निर्देशित करते हुए अभिलेख उपलब्ध कराने के लिए कहा गया था, लेकिन उनके द्वारा निर्देशों की अवहेलना की जा रही थी जिसके कारण इनके विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई की गई।

 

Related posts

उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा के अनुशंसा पर जिले में विकास को मिली गति, 4 करोड़ 32 लाख रुपए की स्वीकृति से शुरू होंगे 85 निर्माण कार्य 

bpnewscg

जर्जर भवन में लगता है कुकदुर परियोजना डालामौहा के आंगनबाडी, ज़िम्मेदार जानकर कर रहे अनदेखी

bpnewscg

पुरुष नसबंदी पखवाड़ा: परिवार नियोजन में पुरुषों की भागीदारी

bpnewscg

Leave a Comment