कवर्धा, तरेगांव थाना में दिनांक 15.05.2023 को तिनहा बैगा पिता सुख्खसिंह बैगा उम्र 46 वर्ष साकिन बनगौरा थाना तरेगांव जंगल जिला कबीरधाम (छ0ग0) के घर अपने लड़का का शादी कार्यक्रम चल रहा था उसी दौरान आरोपी तिनहा बैगा अपने पत्नि की चरित्र पर संदेह करते हुये उसके साथ मारपीट कर चाकू से गला मे हमला कर दिया जिससे उसकी पत्नि सनमतिबाई अपनी जान बचा कर घर से निकल कर भागी उसके पीछे तिनहा बैगा अपने निकल कर बकरी रखने के कोठा से टंगिया को निकाल कर घर के आंगन शादी के मंडप में नाच गा रहे अपने छोटे भाई जगतराम बैगा को अपनी पत्नि के साथ में नाच रहे थे कि बात पर चरित्र शंका कर जगतराम बैगा के सिर में कान के पास टंगिया से मारा बीच बचाव करने आये तिकतु बैगा के चेहरे में टंगिया से मारने पर दोनों का तत्काल मृत्यु हो गया व भाई मोहतु बैगा, जीजा सुखराम बैगा को टंगिया से मारने से दोनों को गंभीर चोट आने से घायल होकर आंगन में गिर गये बड़ा भाई तिनहा बैगा द्वारा जान से मारने की नियत से टंगिया व चाकू से अपनी पत्नि सनमतिबाई, बड़े भाई तिकतु बैगा, मोहतु बैगा, छोटा भाई जगतराम बैगा व जीजा सुखराम बैगा को कुल्हाड़ी से मारने से गंभीर चोट पहुंचा है जिससे भाई जगतराम बैगा एवं तिकतु बैगा का मौके पर ही मृत्यु हो गयी है कि रिपोर्ट पर धारा 302, 307 भादवि का पाये जाने से मौके पर देहाती नालसी पर से अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया जाकर आरोपी को हिरासत में लिया गया।