BP NEWS CG
अन्यआवश्यकताबड़ी खबरसमाचारसिटी न्यूज़

बकरा-बकरी भेड़ चोरी करने वाले 04 आरोपी चढे पुलिस ने गिरफ्तार स्कार्पियों वाहन व बिक्री की रकम 17000 रूपये जप्त किया

Flex 10x20 new_1
IMG-20250112-WA0002
IMG-20250112-WA0002
previous arrow
next arrow
कवर्धा , हेमकरण पिता खोरबहरा पनिका उम्र 68 साल साकिन नसिंगपुर थाना पंडरिया थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 31.05.23- 01.06.23 के दरमियानी रात्रि को उसके घर से लगे कोठा से कुल 25 नग बकरा- बकरी को कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवचेना में लिया गया.
थाना प्रभारी पंडरिया के नेतृत्व में टीम गठित कर अज्ञात आरोपीयों की पतासाजी हेतु भेजा गया अज्ञात आरोपियों ले सम्बन्ध में लगातार पता तलाश किया जा रहा था इसी दौरान टीम के सदस्यों को सूचना प्राप्त हुआ की 1.रामचन्द्र गोड़ पिता राम लाल गो़ड़ उम्र 35 साल मुनमुना थाना कुकदूर 2.राजकुमार ऊर्फ बूचनू पिता दुरूग जायसवाल उम्र 36 साल 3. संतोष जायसवाल पिता खोरबहरा जायसवाल उम्र 40 साल दोनों साकिनान अमलडिही थाना लोरमी जिला मुगेंली 4. सतीष जायसवाल पिता रामचन्द्र जायसवाल उम्र 25 साल साकिन नेवसा भेड़ बकरी चोरी कर बिक्री करते है, जिस पर उपरोक्त सभी संदेहियो को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जो लगातार अलग अलग बाते बोलकर पुलिस को गुमराह करने लगे पुलिस के द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर अपने 02 अन्य साथियो के साथ नरसिंगपुर से 25 नग बकरा चोरी कर स्कार्पियो वाहन में भरकर बिलासपुर में बिक्री करना बताये एवं बोड़ला थाना अंतर्गत लालपुर से 06 नग भेड़ चोरी करना बताये.आरोपियों से बिक्री रकम एवं घटना में प्रयुक्त स्कार्पियो वाहन क्रमांक CG 10 AU 5642 जप्त किया गया है। आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायलय पेश कर रिमांड पर जेल भेजा गया. प्रकरण में 02 अन्य आरोपी एवं खरीदी बिक्री करने वाले फरार है जिन्हे जल्द गिरफ्तार किया जाता है.
उक्त कार्यवाही में थाना पंडरिया से नरेन्द्र सिंह, प्र.आर. राजेश्वर कोसरिया, आर. शैलेन्द्र, द्वारिका, ईश्वर, प्रभाकर, थाना कुकदूर से प्र.आर. सिवेंद्र, आर. विजय, संदीप, शिव शामिल थे।

Related posts

भावना बोहरा के विधायक बनने से क्षेत्र में बह रही विकास की गंगा : समुंद सेवाराम कुर्रे

bpnewscg

पंडरिया विधानसभा के विकास एवं सेवा का परम सौभग्य देने के लिए आप सभी मेरे परिवारजनों को मैं प्रणाम करती हूँ : भावना बोहरा

bpnewscg

अंतरिम बजट 2024, आत्मनिर्भर भारत की समृद्धि का संकल्प है : भावना बोहरा

bpnewscg

Leave a Comment