बिचौलियों और व्यापारियों का धान खपत रोकने प्रशासन हाई-अलर्ट
खरीदी के लिए समय बढ़ते ही कबीरधाम जिले में एक फरवरी के लिए 950 टन का कूपन कटा
कलेक्टर ने बैठक लेकर जिले के कवर्धा, बिरनपुरकला, सराईसेत, सोनपूरी सहित अन्य धान खरीदी केन्द्रों के लिए राजस्व, उपपंजीयन, खाद्य सहित अन्य अमले को अलर्ट करने के निर्देश दिए, प्र्रत्येक टोकन की गहन जांच करने के सख्त निर्देश दिए