कवर्धा , थाना बोडला जिला कवर्धा के गुम इंसान लालित दुबे पिता बाल गोविंद दुबे उम्र 35 वष॔ ग्राम बांधा टोला जो वन रक्षक के पद पर ग्राम दीयाबार बीट मे बीट प्रभारी था जो दिनांक 18/6/23 के प्रातः 7 , 30 बजे के आसपास अपनी मो सा से घर से अपने बीट मे कार्य करने निकला था जो शाम मे घर वापस ना आने पर परिवार सदस्यो व्दारा खोजबीन किये ना मिलने पर उनकी पत्नी के व्दारा थाना बोडला मे उसी दिन गुम इंसान रिपोर्ट दर्ज कराया गया थाना मे गुम इंसान क्र 17/23 पंजीबद कर लगातार जांच पता तलाश खोज बीन , जंगल की सर्चिंग किया जा रहा था , जो आज दिनांक 22/6/23 के प्रातः सर्चिंग के दौरान ग्राम घोंघा के बाऊलीखोला के जंगल मे पहाड़ी के नीचे गुम इंसान की मो सा व उसकी लाश बरामद किया गया है घटनास्थल के पास कीटनाशक दवाई के रेपर व खाली शीशी मिला है , घटना स्थल व लाश के अवलोकन से प्रथम दृश्यता मामला आत्महत्या का होना प्रतित हो रहा है मृतक के परिवार सदस्यो को सूचित किया गया है शवपंचनामा पश्चात शव पी एम हेतू भेजा जाएगा जांच पड़ताल जारी है