कवर्धा , राशन दुकानों में हर महीने किसी न किसी तारीख को सर्वर डाउन हो जाता है। मशीनें काम करना बंद कर देती हैं। खाद्य विभाग के अफसर बारदानों को लेकर लगातार परेशान करते हैं। राशन दुकान वाले किसी सुविधा की मांग करते हैं तो उन्हें निलंबित करने की चेतावनी दी जाती है। इस तरह के कई कारणों और राहत की मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ पीडीएस संघ ने 1 अक्टूबर से राशन दुकानों को बंद करने का फैसला किया है। संघ के सदस्यों ने इसकी सूचना मंत्रालय में आला अफसरों को भी दी है। शासकीय राशन दुकानदार एवं विक्रेता कल्याण संघ छत्तीसगढ़ ने शुक्रवार को खाद्य संचालनालय के डायरेक्टर को ज्ञापन सौंपकर बताया दिए है कि पीओएस मशीन को जबसे ना तौल मशीन से जोड़ा गया है सिस्टम ठीक तरीके से काम नहीं कर रहा है।