BP NEWS CG
बड़ी खबरसमाचारसिटी न्यूज़

मुखबिर की सूचना पर चिल्फी पुलिस ने फिर पकड़ा गांजा 

20240905_073131-BlendCollage
20240905_073131-BlendCollage
previous arrow
next arrow
 कवर्धा , मुखबीर से रात्रि में सूचना प्राप्त हुआ कि रायपुर जबलपुर हाईवे क्रमाक- NH-30- मेन रोड़ में कवर्धा बोडला कि ओर से मण्डला जबलपुर मध्यप्रदेश राज्य की ओर जा रहे आईचर ट्रक क्रमांक- यू.पी.-86 T- 4176 में बैठे व्यक्ति की गतिविधी अत्यंत संदिग्ध प्रतीत हो रही है की सूचना को तत्काल थाना प्रभारी चिल्फी द्वारा कबीरधाम जिले के वरिष्ठ अधिकारी प्रभारी पुलिस कप्तान राजेश कुकरेजा को अवगत कराया गया। उक्त मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस कप्तान द्वारा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बोडला एवं थाना प्रभारी चिल्फी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। वरिष्ठ अधिकारीगण के दिशा निर्देश पर थाना चिल्फी के सामने थाना प्रभारी द्वारा मुख्य मार्ग पर चलित बेरिकेटिंग के माध्यम से कवर्धा की ओर से आने वाले समस्त वाहनों की बारीकी से चेकिंग की जा रही थी। दौरान संदिग्ध आईचर ट्रक को रोकने से पहले ही वाहन चेकिंग करते पुलिस अधिकारी कर्मचारियों को देखकर आरोपी वाहन चालक रात्रि होने का फायदा उठाकर गाड़ी से कुदकर भाग निकला। कानूनी प्रक्रिया का पालन करते हुये ट्रक क्रमांक- यू.पी. 86 टी-4176 की तलासी ली गयी। तलासी के दौरान वाहन के पीछे डाला में छिपाकर रखें, कूल 15/ पैकेट मादक पदार्थ गाँजा वजनी 76.610/ किलो ग्राम , कीमती- 7,66,100/ रुपये, एवं घटना में प्रयुक्त आईचर कंपनी का ट्रक क्रमांक यू.पी.- 86 टी – 4176 कीमती- 500000/ रुपये कुल जमुला कीमती- 12,66,100/ (बारह लाख छैसठ हजार सौ रूपये) को गवाहों के समक्ष जप्त कर फरार आरोपी के पता तलाश हेतु पुलिस टीम बनाकर क्षेत्र में रवाना किया गया है।
उक्त प्रकरण में जिले के वरिष्ठ अधिकारी गणों के दिशा निर्देश पर प्रभारी थाना चिल्पी उप. निरीक्षक त्रिलोक प्रधान के नेतृत्व में थाना टीम से प्र.आर. 453 उमाशंकर नाग, प्र. आर. 16 गोकुल सोनकर, आर 318 जितेन्द्र चंद्रवंशी, आर. 164 अमन वाहने, आर. 763 हृदेयेश सिंह ठाकुर, आर. 974 सुशांत पटेल, एवं आर. 791 अजय मरकाम शामिल थे ।

Related posts

शैक्षणिक संस्थानों के 100 मीटर की परिधि में नशा समाग्री की बिक्री करने वाले संचालक पर कार्रवाही करने के दिए निर्देश

bpnewscg

पंडरिया विधायक भावना बोहरा के प्रयासों से गन्ना किसानों के बकाया भुगतान हेतु कारखाने से जारी की गई 12.62 करोड़ से अधिक की राशि

bpnewscg

सोमवार को कावरियो पर भोरमदेव में पुष्प वर्षा करेंगे मुख्यमंत्री 

bpnewscg

Leave a Comment