BP NEWS CG
बड़ी खबरसमाचारसिटी न्यूज़

वन विभाग लकड़ी तस्करो पर नही भेड़ बकरी चरवाहों पर की बड़ी कार्यवाही

Flex 10x20 new_1
IMG-20250112-WA0002
IMG-20250112-WA0002
previous arrow
next arrow
  कवर्धा , वनमण्डलाधिकारी श्री चुडामणि सिंह के निर्देशन में एसडीओ कवर्धा श्री अनिल साहू के मार्गदर्शन में परिक्षेत्र अधिकारी तरेगांव गणेश सामरकाम के नेतृत्व में श्री संतराम गढ़वाल परिक्षेत्र सहायक बोक्करखार बी एफ ओ ज्ञानेश्वर आनंद ,दीपक कुमार निषाद,मनोज साहू, उदयभान मंडावी, परसराम चंद्राकर ,कैलाश धुर्वे पवन गंधर्व द्वारा संयुक्त रूप से परिक्षेत्र के बोक्करखार सर्किल में मुखबिर की संयुक्त टीम ने गश्ती करते वक्त भेड़ बकरी ऊंट चारवाहों को जंगल में अवैध चराई करते हुए पकड़े। अवैध चराई के आरोप में भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 26व 33 के तहत आरोपी पैथा पिता दया ग्राम दुधई तहसील अंजार जिला कच्छ भुज राज्य गुजरात के विरुद्ध पी ओ आर जारी कर कड़ी कार्रवाई किया गया ।चराई इकाई नुकसानी के अनुसार मावजा व महसुल राशि ₹32400 वसूल कर शासन के कोषालय में जमा किया गया। इस तरह की बड़ी कार्यवाही कर वनों को अवैध चराई के नुकसानी से बचाने जा सकेगा । कार्यवाही पश्चात् सभी भेड़ बकरियों को वन क्षेत्र से बाहर खदेड़ा गया।
अवैध चराई रोकने वन विभाग अलर्ट
पूरे वन मंडल में बरसात आते ही चरवाहे भेड़ बकरी और ऊंट लेकर जंगल में प्रवेश करते हैं । अवैध चराई से वनों को काफी नुकसान होता है जिसे रोकने के लिए अवैध चराई करने वाले चरवाहों पर कड़ी कार्यवाही की जा रही है। वन विभाग की कार्यवाही से आरोपियों के हौसले पस्त हुए हैं। वन क्षेत्र में वन चौकीदार बी एफ ओ से लेकर उच्च अधिकारी लगातार गस्त करते हुए अवैध चराई पर नियंत्रण कर रहे हैं।

Related posts

खुद को तांत्रिक बताकर शारीरिक शोषण और ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

bpnewscg

जनपद एवम स्टेट बैंक के AC का आउटट यूनिट चोरी करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार ,भेजा जेल

bpnewscg

बड़ौदा सरपंच पति का कारनामा, पत्नी के नाम के सरकारी दस्तावेजों में करता है हस्ताक्षर

bpnewscg

Leave a Comment