BP NEWS CG
कवर्धापांडातराईबड़ी खबरसमाचारसिटी न्यूज़

पशु तस्कर मवेशी सहित गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल

20240905_073131-BlendCollage
20240905_073131-BlendCollage
previous arrow
next arrow
 पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव के कुशल निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरीश राठौर के मार्गदर्शन में आगामी विधानसभा चुनाव का विशेष ध्यान रखते हुए। जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारीयों को अपने-अपने थाना चौकी क्षेत्र में पेट्रोलिंग कर क्षेत्रवासियों से मुलाकात कर क्षेत्र में यदि कोई असामाजिक तत्वों के द्वारा किसी असामाजिक कृत को अंजाम दिया जा रहा है। तो उसके विरुद्ध सख्त उचित वैधानिक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में थाना प्रभारी पांडातराई प्रशिक्षु उप. पुलिस अधीक्षक सुश्री अमृता पैकरा के कुशल नेतृत्व में थाना पांडातराई पुलिस टीम को दिनांक-31.10.2023 को वाहन चेकिंग एवं कस्बा, देहात गस्त पर रवाना किया गया था। इसी दौरान क्षेत्र के विश्वसनीय मुखबीर से सूचना मिला की ग्राम रूसे मोहगाँव से भैसा भैसी को मध्यप्रदेश कत्लखाना कुछ लोग पैदल क्रुरता पूर्वक ले जा रहे है। कि सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी द्वारा पुलिस टीम मुखबिर के बताये स्थान पर रवाना किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल थाना प्रभारी द्वारा उक्त सूचना जिले के वरिष्ठ अधिकारी गणों को दी गई। जिस पर कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव के कुशल निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरीश राठौर तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया श्री पंकज पटेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी प्रशिक्षु उप. पुलिस अधीक्षक सुश्री अमृता पैकरा के दिशा निर्देश पर पुलिस टीम मुखबीर द्वारा बताये स्थान रूसे मोहगांव के बीच हेतु रवाना किया गया। जहां बी.एस.एन.एल. टावर के पास दो व्यक्ति 12 नग मवेशियों को निर्दयतापूर्वक पैदल मध्य प्रदेश के कत्लखाना ले जाते मिले। जिनसे पूछताछ करने पर अपना नाम (1) प्रदीप पिता साहेब लाल दिवाकर उम्र 23 साल, (2) मानक लाल पिता सोभित दिवाकर उम्र 30 साल दोनो ग्राम-सारंगपुरकला निवासी होना बताये। जिनसे मवेशियों को ले जाने के संबंध में वैध दस्तावेज पेश करने नोटिस देकर मांग किया गया, जिसके द्वारा कोई दस्तावेज नहीं होना बताया गया। जिस पर आरोपियों के विरुद्ध थाना पांडातराई में अपराध क्रमांक- 256/2023 धारा-4,6,10 छ.ग. कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 पंजीबद्ध कर, आरोपियों के कब्जे से 04 नग, भैंसी एवं 8 नग भैंसा, कुल 12 नग कीमती 1,80,000/ रूपये को समक्ष गवाहान के जप्त किया गया। आरोपियों को विधिवत उचित वैधानिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पांडातराई प्रशिक्षु उप. पुलिस अधीक्षक सुश्री अमृता पैकरा के कुशल नेतृत्व में थाना टीम से उप. निरीक्षक चिन्ताराम देशमुख एवं थाना पांडातराई पुलिस टीम का सराहनीय योगदान रहा।
जप्तशुदा 12 नग मवेशियों को बम्हनदई गौशाला रमतला को सुपुर्द किया।

 

Related posts

हडताली संविदा कर्मियों ने खून से लिखा कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को खत

bpnewscg

बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए भोरमदेव आश्रम में संपन्न हुआ विधार्थी उज्ज्वल भविष्य निर्माण शिविर

bpnewscg

आबकारी विभाग नही पकड़ा तो पुलिस विभाग ने अवैध शराब बेचने वाले को दबोचा 

bpnewscg

Leave a Comment