BP NEWS CG
समाचारसिटी न्यूज़

अंतर्राष्ट्रीय गांजा तस्करों पर थाना कुकदुर पुलिस ने लगातार बड़ी कार्यवाही , तस्कर के कब्जे से 81.520 किलो ग्राम गांजा बरामद

Flex 10x20 new_1
IMG_20241217_222130
previous arrow
next arrow
कवर्धा , डॉ. अभिषेक पल्लव के निर्देशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश कुमार राठौर तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पंकज पटेल के मार्गदर्शन में अवैध शराब एवं मादक पदार्थ गांजा तस्करों पर कड़ी नजर रखी जाकर आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया था जिस पर उप निरीक्षक सुशील वर्मा, सउनि प्रहलाद चन्द्रवंशी, प्र. आर. 399 संजू झारिया, आरक्षक 503 संदीप पाण्डेय, आर. 506 विनोद चतुर्वेदी, आर. 602 राजेश खुसरो एवं सहायक आरक्षक 838 शिवचरण यादव के टीम गठित किया गया था गठित टीम द्वारा दिनांक 20.07.2023 को जरिये मुखबीर से सूचना मिला कि एक सफेद रंग बोलेरो पीकअप वाहन क्रमांक ओडी 27 डी 2577 के चालक द्वारा अपने उक्त वाहन के डाला के नीचे बने चेम्बर में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा का परिवहन करते पण्डरिया होते हुये बजाग म प्र. की ओर ले जा रहा है कि मुखबीर की सूचना विश्वसनीय होने व सूचना तस्दीकी हेतु गवाहों एवं स्टॉफ सउनि प्रहलाद चन्द्रवंशी, प्र. आर. 399, आर. 503, 506, 602, सहा. आर. 838 के नाकाबंदी किया गया। मुखबीर के सूचना के अनुसार पण्डरिया की ओर से एक सफेद बोलेरो पीकअप वाहन क्रमांक ओडी 27 डी 2577 आते दिखा जिसे नाकाबंदी दौरान रोका उक्त वाहन का डाला खाली था जो बोलेरो पीकअप वाहन के. चालक से नाम पता पूछने पर अपना नाम दीपक सिंह लोधी पिता जगदीश सिंह लोधी उम्र 30 साल साकिन मगरोन (बडी मगरोन ) थाना सनौधा जिला सागर म.प्र. का निवासी बताया जिनका विधिवत् उक्त संदेही दीपक सिंह लोधी एवं उसका बोलेरो पीकअप वाहन क्रमांक ओडी 27 डी 2577 की जामातलाशी लिया उक्त वाहन की बारीकी एवं सुझबुझ तलाशी लिया गया तलाशी दौरान खाली डाला को उठाकर चेक करने पर डाला के नीचे पृथक से चेम्बर होना पाया गया उक्त चेम्बर में 80 पैकेट मादक पदार्थ गांजा जैसा पदार्थ खाखी रंग के सेलो स्टेप से लिपटा हुआ मिला जिसका पहचान कराया जाकर मौके पर विधिसंगत सम्पूर्ण कार्यवाही की गई। घटना में प्रयुक्त बोलेरो पीकअप वाहन क्रमांक ओडी 27 डी 2577 में रखे 80 पैकेट मादक पदार्थ गांजा का तौल कराया गया जिसका कुल वजन 81.520 कि. ग्राम किमती 410000 रू. एवं बोलेरो पीकअप वाहन क्रमांक ओडी 27 डी 2577 किमती 1000000 रू. एवं दो नग मोबाईल को जप्त किया गया उक्त आरोपी दीपक सिंह लोधी पिता जगदीश सिंह लोधी उम्र 30 साल साकिन मगरोन (बडी मगरोन ) थाना सनौधा जिला सागर म.प्र. के विरूध्द थाना कुकदुर जिला कबीरधाम में अपराध क्रमांक 55/2023 धारा 20 ख एनडीपीएस एक्ट कायम कर गिरफ्तार किया गया है जिसे माननीय न्यायालय पेश कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया उरोक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में उप निरीक्षक सुशील वर्मा, सउनि प्रहलाद चन्द्रवंशी, आर. 399 संजू झारिया, प्रआर 15 इन्द्रकुमार दिवाकर, आरक्षक 503 संदीप पाण्डेय, आर. 506 विनोद चतुर्वेदी, आर. 59 दुजराम सिन्द्राम, आर. 602 राजेश खुसरो एवं सहायक आरक्षक 838 शिववरण यादव शामिल थे ।

Related posts

कबीरधाम के कस्टम मिलिंग में लगे राइस मिलों की जांच की आवश्यकता

Bhuvan Patel

परिवहन विभाग की लगातार कार्यवाही जारी, 08 वहनों पर 40 हजार रूपए की गई चलानी कार्यवाही

Bhuvan Patel

पंडरिया विधायक भावना बोहरा के प्रयासों से गन्ना किसानों के बकाया भुगतान हेतु कारखाने से जारी की गई 12.62 करोड़ से अधिक की राशि

Bhuvan Patel

Leave a Comment