BP NEWS CG
बड़ी खबरसमाचारसिटी न्यूज़

पद सम्हालते ही संगठन कसावट लाने लगातार बैठकें कर रहे जिलाध्यक्ष अशोक साहू

Flex 10x20 new_1
IMG-20250113-WA0019
previous arrow
next arrow
कवर्धा. प्रदेश भाजपा नेतृत्व द्वारा जिला भाजपा अध्यक्ष नियुक्त होते ही अशोक साहू ने संगठन में कसावट लाना प्रारंभ कर दिया है. आज दिन भर भाजपा जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष अशोक साहू ने संगठन के विभिन्न लोगों के साथ बैठकें कर अपनी कार्य योजना कार्यकताओं के बीच रखते हुए कहा कि अब चुनाव को बहुत कम समय रह गया है और ऐसे में हम सबका दायित्व है कि एक जुट होकर भाजपा की जीत के लिए कार्य करें. भाजपा एक विचार आधारित पार्टी है जिसकी प्राणवायु उसके समर्पित कार्यकर्ता हैं. भाजपा कार्यकर्ता जब ठान लेता है तो फिर जीत के बिना बैठता नहीं. अभी हम विपक्ष में हैं और जिले की दोनो सीटें भी अभी हमारे पास नहीं हैं तो ऐसे में हम सब कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी भी बढ़ जाती है. कि हम दोनों विधानसभा जीतकर पार्टी को समर्पित करें जिससे प्रदेश में भी भाजपा सरकार बनने का मार्ग प्रशस्त हो. भाजपा जिला मीडिया प्रभारी जसविंदर बग्गा ने बताया कि जिलाध्यक्ष अशोक साहू के साथ दोनों महामंत्री संतोष पटेल और क्रांति गुप्ता ने आज महिला मोर्चा मंडल अध्यक्षों, महिला मोर्चा जिला पदाधिकारियों, जिला संगठन पदाधिकारियों, युवा मोर्चा मंडल।अध्यक्षों और जिला पदाधिकारियों तथा मोर्चा के जिला अध्यक्ष एवम महामंत्रियों के साथ अलग अलग बैठकें कर संगठन कार्यों की समीक्षा की. इन बैठकों में उपस्थित प्रमुख कार्यकर्ताओं ने विभिन्न विषयों पर अपने सुझाव भी रखे.

Related posts

कुल्लूपानी जंगल में सागौन की अनवरत कटाई जारी , जिम्मेदार अनजान

bpnewscg

पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव द्वारा शासकीय एवं निजी अस्पतालों के सुरक्षा व्यवस्था कि पुष्टि करने हेतु डॉक्टर, अस्पताल प्रबंधन, नर्सिंग कॉलेज प्रबंधन का बैठक लिए।

bpnewscg

तीर्थराज प्रयागराज में महाकुंभ के अवसर पर 100 कुंडीय महायज्ञ

bpnewscg

Leave a Comment