BP NEWS CG
Breaking Newsबड़ी खबरसमाचारसिटी न्यूज़

जाफर खान पर हुआ जिला बदर की कार्यवाही , जिले में 27 से अधिक आपराधिक व अन्य मामले है दर्ज

20240905_073131-BlendCollage
20240905_073131-BlendCollage
previous arrow
next arrow
मुंगेली जिले के आगामी नगरीय निकाय व पंचायत चुनाव एवं जिले के कानून व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल ने जिले के सभी थाना व चौकी प्रभारियो को आदतन अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्यवाही करने को निर्देश दिए व जिन आरोपियों के व्यवहार व आचरण में सुधार नही है और लगातार आपराधिक गतिविधियों में शामिल है वैसे लोगो के खिलाफ कठोर से कठोर कार्यवाही करने निर्देशित किया गया जिसपर थाना कोतवाली मुंगेली का आदतन अपराधी जाफर खान, पिता जब्बार खान उम्र 30 वर्ष निवासी एण्ड्रूज वार्ड दाउपारा मुंगेली द्वारा लगातार अपराध में शामिल रहने पर व किसी भी प्रकार का सुधार नही होने पर पुलिस अधीक्षक महोदय मुंगेली के प्रतिवेदन पर आदरणीय कलेक्टर/जिला दण्डाधिकारी श्री राहुल देव ने आदेश जारी कर जाफर खान, पिता जब्बार खान उम्र 30 वर्ष निवासी एण्ड्रूज वार्ड दाउपारा मुंगेली को 01 वर्ष के लिए जिला बदर किया हैं। जाफर खान को मुंगेली एवं उनके सरहदी जिलों बिलासपुर,कवर्धा, बलौदाबाजार, बेमेतरा, गौरेला पेंड्रा मरवाही की राजस्व सीमाओं से आदेश जारी होने के 24 घंटे के भीतर बाहर चले जाने तथा 01 वर्ष की अवधि तक प्रवेश नहीं करने के लिए आदेशित किया गया है। इस आदेश का उल्लंघन करने पर उसके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल के निर्देशानुसार जिले में अपराधियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जा रही है। ज्ञातव्य है कि जाफर खान लगातार अपराधिक गतिविधियों में संलग्न होकर लगातार मारपीट, गृह अतिचार, घातक शस्त्र लेकर बलवा, हत्या का प्रयास एवं बलवा, शासकीय कर्मचारियों के कार्यों में व्यवधान उत्पन्न कर लोक सेवक से मारपीट करना, आमजन को अपराधिक अभित्रास, धमकी देकर लगातार जघन्य अपराध घटित किया है। जाफर खान के अपराधिक गतिविधियों को प्रतिबंधित करने तथा शांति व्यवस्था सदाचार बनाए रखने हेतु समय-समय पर लगातार प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है, किंतु उनके कृत्य एवं अपराधिक गतिविधियों में कोई सुधार परिलक्षित नहीं हुआ है। जाफर वर्तमान में भी अपराधिक गतिविधियों में संलग्न है। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी द्वारा जारी आदेश के अनुसार जाफर खान न्यायालय की पूर्व अनुमति प्राप्त किए बिना उपरोक्त जिलों की सीमाओं में इस आदेश के तामिल होने से 01 वर्ष की अवधि तक किसी भी दशा में प्रवेश नहीं करेगा। जाफर खान के विरुद्ध थाना में 14 से अधिक प्रकरण और 13 प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्यवाही की गई है आरोपी 2014 से लगातार आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा है

Related posts

प्रज्ञेस तिवारी गिरफ्तार , धार्मिक ठेस पहुंचाने का आरोप

bpnewscg

बू़ढ़ा महादेव मंदिर कवर्धा से भोरमदेव मंदिर तक पदयात्रा दस जुलाई को  तैयारी के संबंध में 26 जून को होगी बैठक

bpnewscg

कबीरधाम में पहली बार तीन दिवसीय भोरमदेव तितली सम्मेलन का होगा आगाज 

bpnewscg

Leave a Comment