BP NEWS CG
बड़ी खबरसमाचारसिटी न्यूज़

हडताली संविदा कर्मियों ने खून से लिखा कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को खत

Flex 10x20 new_1
IMG-20250125-WA0007
IMG-20250125-WA0008
IMG-20250125-WA0009
IMG-20250125-WA0010
IMG_20250125_213424
IMG_20250125_213441
IMG_20250125_213455
IMG-20250126-WA0008
IMG-20250127-WA0007
IMG_20241217_222130
previous arrow
next arrow
रायपुर: नियमितीकरण समेत विभिन्न मांगो को लेकर छत्तीसगढ़ में इन दिनों संविदा कर्मियों में घमासान छिड़ा हुआ हैं। इसी तरह संविदा के अनियमित कर्मचारी भी सरकार पर दबाव बनाने और अपनी डिमांड पूरी कराने भूख हड़ताल पर बैठे हैं। एक दिन पहले इस हड़ताल की वजह से दो आंदोलनकारी धरना स्थल पर ही बेहोश हो गये थे जिन्हे आनन-फानन में अस्पताल भेजा गया तो वही आज नियमित महिला स्वास्थ्य संविदा कर्मियों ने अपनी मांगो को लेकर खून का सहारा लिया हैं।
दरअसल अनियमित महिला कर्मचारियों ने अब अपनी मांगो से कांग्रेस के दो शीर्ष नेताओ राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पूर्व सांसद राहुल गाँधी को अवगत कराया हैं। लेकिन इसके लिए उन्होंने आम रास्ता नहीं चुना बल्कि इन्हे अपने खून से खत लिखकर भेजा है। इसके अलावा उन्होंने ऐसा ही पत्र मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस यानी एआईसीसी दिल्ली को भी प्रेषित किया हैं।
बता दें कि इस वक़्त तीन अलग-अलग संगठन राज्य सरकार से अपनी मांगो को लेकर राजधानी समेत विभिन्न जिलों में लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। इनमे शिक्षकों का संयुक्त संघ, संविदा कर्मचारी संघ और विभिन्न विभागों में कार्यरत अनियमित कर्मचारी संघ शामिल हैं। यूनियन नेताओं का दावा हैं कि कांग्रेस सरकार ने अपने घोषणा पत्र में नियमितीकरण को लेकर बड़ा ऐलान किया था ऐसे में आचार संहिता प्रभावी होने वाला है और चुनाव नजदीक हैं। वे अपनी घोषणाओं को अमल में लाते हुए कर्मियों को नियमित करें।

Related posts

हत्या के प्रयास के आरोपियों को गिरफ्तार करने में मिली पुलिस को सफलता

bpnewscg

कवर्धा और झलमला में निः शुल्क स्वास्थ्य शिविर कल, जटिल बीमारियों का होगा उपचार

bpnewscg

लंबे समय से फरार धोखाघड़ी के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार , इंडिया टीवी संवाददाता बैंक 138000/- रूपये की धोखाघड़ी

bpnewscg

Leave a Comment