BP NEWS CG
अन्य

भागीरथी बने श्री राधा कृष्ण मंदिर समिति डोंगरिया का अध्यक्ष

20240905_073131-BlendCollage
20240905_073131-BlendCollage
previous arrow
next arrow
कवर्धा , शुक्रवार को तहसील साहू संघ पंडरिया एवं तहसील कवर्धा का संयुक्त बैठक राधा कृष्ण मंदिर प्रांगण महादेव घाट धाम डोंगरिया कला में संपन्न हुआ जिसमे समस्त साहू समाज ने सर्व सहमति से श्री राधा कृष्ण मंदिर समिति के नवनियुक्त अध्यक्ष भागीरथी साहू ,महामंत्री ईश्वरी साहू को बनाया गया । तहसील पंडरिया संरक्षक श्रवण कुमार साहू ने बताया भागीरथी साहू ने पहले भाजपा मण्डल पांडातराई युवा प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष , मण्डल अध्यक्ष, तहसील पंडरिया महामंत्री,और वर्तमान में तहसील उपाध्यक्ष हैं और साहू की सामाजिक संगठन में आपसी तालमेल बिठाने में माहिर हैं । भागीरती साहू सरल सहज ,निष्ठावान, कर्मठ,ईमानदारी सक्रिय रूप से समाज मे काम करते हैं इसलिए उनके कार्यशैली को देखते हुए समाज ने उन्हें श्री राधा कृष्ण मंदिर समति का अध्यक्ष बनाया गया है अध्यक्ष बनने से समाज में खुशी की माहौल हैं और हजारों लोगों उन्हें बधाई दी । अध्यक्ष बनने के बाद आगामी दिनांक 7/8/2023 सोमवार से 8 /8/2023 मंगलवार तक श्री राधा कृष्ण मंदिर में साहू समाज के द्वारा 24 घंटे हरि कीर्तन ( झूला )कार्यक्रम रखा गया हैं इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में सामाजिक बंधुओ को पहुंचने का निवेदन किया इस बैठक में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष शीतल साहू ,जिला उपाध्यक्ष धर्मराज साहू ,तहसील अध्यक्ष ग्रामीण कवर्धा धरमराज साहू, तहसील संरक्षक पंडरिया तहसील श्रवण कुमार साहू , जिला पंचायत सभापति प्रतिनिधि जलेश्वर जल्लू साहू , सांसद प्रतिनिधि नरेश साहू , पंडरिया तहसील उपाध्यक्ष राजकुमार साहू ,तहसील कवर्धा महामंत्री लालचंद साहू ,तहसील महामंत्री पंडरिया सुदर्शन साहू जनपद पंचायत सभापति उत्तरा /गोकुल साहू ,मंडल अध्यक्ष पांडातराई देवराम साहू ,पंडरिया मंडल संदीप साहू ,कुंडा मंडल लाला राम साहू ,मोहतरा मंडल अध्यक्ष श्यामलाल साहू , मंडल अध्यक्ष दुल्लापुर गिरीश साहू ,दुल्लापुर सरपंच थानू साहू , मंडल खरहौदा मंडल रामखेलावन साहू पोंड़ी मंडल लालाराम साहू , मंडल सचिव मोहन साहू ,रमेश साहू,लेखराज साहू,सहदेव गुरुजी,शीतल साहू पूर्व मंदिर समिति अध्यक्ष दिनेश साहू,दिनेश साहू ,बलदाऊ साहू ,सुनील साहू ,शिवदयाल साहू,जगन्नाथ साहू, समस्त सामाजिक बंधु उपस्थित थे ।

Related posts

भारतीय जनता पार्टी का जोरदार प्रदर्शन सरकार बदलने के जोशीले नारों के साथ विधायक कार्यालय घेराव

bpnewscg

बच्चों के शारीरिक विकास के लिए कृमि की खुराक जरूर लें- कलेक्टर सभी पालक अपने बच्चों को एलबेंडाजोल की टेबलेट अवश्य खिलाए

bpnewscg

सांसद ने कारेसरा में सीसी सड़क निर्माण कार्य का किया भूमिपूजन

bpnewscg

Leave a Comment