कवर्धा, कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे के निर्देश पर कृषि विभाग द्वारा जिले के कृषकों को गुणवत्तायुक्त आदान सामग्री खाद, बीज एवं कीटनाशक उपलब्ध कराने के लिए उप संचालक कृषि, जिला निरीक्षण दल एवं क्षेत्रीय खाद बीज, कीटनाशक निरीक्षक द्वारा जिले के सभी विकासखंडो में निरंतर खाद, बीज एवं कीटनाशक विक्रय केन्द्रों की जांच की जा रही है।
कृषि विभाग के उप संचालक राकेश शर्मा ने बताया कि जाँच के दौरान विकासखंड पंडरिया के गणेश कृषि केंद्र, महली द्वारा अवैध कीटनाशक दवाओ का भण्डारण पाया गया। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही बिल बुक, स्टॉक रजिस्टर संधारित न करने एवं विक्रय दर चस्पा न करने के कारण तत्काल कार्यवाही करते हुए कीटनाशक दवाओं को जब्ती कर दुकान सील किया गया है। इसी प्रकार बडमाता कृषि केंद्र, पंडरिया, पटेल कृषि केंद्र, पंडरिया एवं चंद्राकर कृषि केंद्र, महका के द्वारा उर्वरक विक्रय-स्टॉक पंजी संधारण नहीं करना, विक्रय चस्पा नहीं करना, बिल बुक संधारण नहीं होना पाया गया। सभी संबंधितो के विरूद्ध कारण बताओ नोटिस जारी कर समय सीमा में जवाब प्रेषित करने के निर्देश दिए है। शर्मा ने बताया कि विभाग द्वारा आगे भी जिले के सभी आदान (खाद, बीज एवं कीटनाशक) विक्रय केन्द्रों में जाँच कर अनियमितता पर कार्यवाही किया जाएगा ताकि कृषको को उच्च गुणवत्तायुक्त आदान खाद, बीज एवं कीटनाशक उपलब्ध हो सके।
इसी तरह जाँच के दौरान विकासखंड पंडरिया के लोकेश कृषि केंद्र एवं बीज भंडार के विक्रय केंद्र का जाँच किया गया, जिसमे उर्वरक का वितरण पी.ओ.एस. मशीन से न करने, उर्वरक का निर्धारित शासकीय दर से अधिक दर पर विक्रय करने, बिल बुक एवं स्टॉक पंजी संधारण न करने सम्बन्धी अनियमितता पायी गई। अनियमितता के आधार पर सक्त कार्यवाही करते हुए दुकान को सील कर दिया गया है।