BP NEWS CG
अन्य

बड़े जुआरियों पर कार्यवाही नही , छोटे छोटे को पकड़कर लुट रही वाहवाही 

20240905_073131-BlendCollage
20240905_073131-BlendCollage
previous arrow
next arrow
मुखबीर सुचना पर ग्राम बिडोरा खार दया मंडावी के बगीचा मे रेड कार्यवाही कर जुआडियान 1. बीरेन्द्र निर्मलकर पिता गजानंद उम्र 23 साल 2. गौतम पाली पिता दिलीप पाली उम्र 27 साल दोनो साकिन बिडोरा 3.लालापटेल पिता धनेश उम्र 24 साल साकिन लाखाटोला सभी थाना स0 लोहारा जिला कबीरधाम को पकडा गया जिनके पास एंव फड से कुल जुमला रकम 2600 रूपये नगदी व 52 पत्ती तास तथा एक बोरी का फट्टी को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया ।
           दुसरे प्रकरण मे मुखबीर सुचना पर ग्राम भैसबोड सार्वजनिक मंच मे रेड कार्यवाही कर जुआडियान 1.अजय साहु पिता रामभगत उम्र 43 साल साकिन बबई 2. भगत सतनामी पिता भोला उम्र 35 साल साकिन भैसबोड 3. राजकुमार साहु पिता बाकेलाल साहु उम्र 40 साल साकिन भैसबोड 4. चुरावन मिर्चे पिता लोकु उम्र 36 साल साकिन भैसबोड 5. रमन चतुर्वेदी पिता लीलाराम उम्र 35 साल साकिन भैसबोड 6. सुखचैन पिता समेदास सतनामी उम्र 45 साल साकिन भैसबोड सभी थाना स0 लोहारा जिला कबीरधाम को पकडा गया जिनके फड एंव पास से कुल जुमला रकम 3750 रूपये नगदी व 52 पत्ती तास तथा एक बोरी का फट्टी दोनो प्रकरण मे कुल जुमला रकम 6350 दो नंग 52 पत्ती तास का बंडल , दो नंग बोरी का फट्टी को जप्त कर जुआडियानो के विरूद अपराध क्रमांक 217/23 ,218/23, धारा छ0ग0 जुआ (प्रतिशेध्) अधिनियम 2022 ,3 (2) के अंतर्गत विधिवत कार्यवाही किया गया । प्रतिबंधात्मक कार्यवाही पृथक से की जाती है ।

Related posts

नारी शक्ति वंदन अधिनियम” विकसित और समृद्ध भारत के निर्माण का मुख्य स्तंभ बनेगा : भावना बोहरा

bpnewscg

मालीकराम चंद्रवंशी की पंडरिया विधानसभा से दावेदारी

bpnewscg

07 सितम्बर को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर शुष्क दिवस घोषित

bpnewscg

Leave a Comment