कवर्धा , दिनांक 26.09.23 को सूचना मिला की बैरागपारा का महेंद्र ठाकुर मोटर साइकिल क्र. CG10BC6438 में घूम घूम कर सट्टा पट्टी लिख रहा है जो रहमान कापा की ओर जा रहा है सूचना वरिष्ठ अधिकारीयों को अवगत कराकर तत्काल पुलिस स्टॉफ द्वारा रहमान कापा बेरियर के पास रेड किया गया जहाँ एक व्यक्ति उक्त मोटर साईकल में मिला जिसे पूछताछ करने पर अपना नाम *महेंद्र प्रसाद ठाकुर पिता वीरेंद्र सिंह उम्र 37 वर्ष पता बैरागपारा पंडरिया* बताया जिसकी तालासी लिया गया जो एंड्रायड मोबाइल में व्हाट्सप्प द्वारा सट्टा पट्टी लिख रहा था जिसके कब्जे से नगदी रकम 2140रु., 02 नग एंड्रायड मोबाइल कीमती करीबन (15000 रु.)एक मोटर साईकल कीमती करीबन (20000 रु ) कुल जुमला कीमती (37140 रु.)जप्त किया गया आरोपी का कृत्य छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 06 का पाए जाने से आरोपी को मौक़े पर गिरफ्तार किया गया आरोपी के विरुद्ध अपराध क्र. 287/23 धारा 06 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया.