BP NEWS CG
अन्य

जिले का सातवां नगर पंचायत के रूप में अस्तित्व में आया नगर पंचायत इंदौरी

Flex 10x20 new_1
IMG-20250112-WA0002
IMG-20250112-WA0002
previous arrow
next arrow
कवर्धा , जिले के ग्राम पंचायत इंदौरी को मंत्री अकबर , विधायक ममता चंद्राकर सहित अन्य नेताओं के उपस्थिति में कार्यालय खोलकर विधिवत शुभारंभ किया गया । मंत्री अकबर ने लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि बीते पौने पांच वर्षों में प्रशासनिक सहित अधोसंचना, शिक्षा,स्वास्थ्य के क्षेत्र में ऐतिहासिक काम हुए है। ग्राम इंदौरी को नगर पंचायत को दर्जा मिल गया हैं। राज्य शासन द्वारा वहां विविधित कार्यालय भी खोले गए है। यह इस जिले का सातवां नगरीय निकाय होगा। जिले में एक नगर पालिका कवर्धा परिषद है। शेष सभी नगर पंचायत है। पंडरिया नगर पंचायत को नगर पालिका परिषद बनाई जाएगी। इसकी प्रकार जिले में प्रशासनिक विस्तार देते हुए कुकदूर, कुंडा और तरेगांव जंगल को तहसील दर्जा लिया गया है। जिले में दो महाविद्यालय खोले गए गए है। मेडिकल कॉलेज के लिए शासन- प्रशासन स्तर काम शुरू हो गए है। जमीन आंबटन की प्रक्रिया पूरी हो गई है। इसके लिए लगभग 41 एकड़ भूमि आंबटित हो गई है। कैबिनेट मंत्री अकबर ने जनता को भरोसा दिलाते हुए कहा कि आने वाले समय के कबीरधाम जिले का स्वास्थ्य, चिकित्सा, शिक्षा, सिंचाई सहित पुल-पुलिया के निर्माण के साथ आम जनता के आर्थिक विकास को और मजबूती के साथ काम किया जाएगा।

Related posts

रोजगार गारंटी योजना में कार्य करने वाले श्रम वीरों ने बोरे बासी खाकर मनाया मजदूर दिवस

bpnewscg

महिला से पुलिस को मात्र 16 पाव देशी शराब बरामद , आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही

bpnewscg

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कुण्डा में आयोजित शिविर में 388 दिव्यागजनों को शासन की विभिन्न योजनाओं से किया गया लाभान्वित

bpnewscg

Leave a Comment