BP NEWS CG
अन्य

जिले का सातवां नगर पंचायत के रूप में अस्तित्व में आया नगर पंचायत इंदौरी

20240905_073131-BlendCollage
20240905_073131-BlendCollage
previous arrow
next arrow
कवर्धा , जिले के ग्राम पंचायत इंदौरी को मंत्री अकबर , विधायक ममता चंद्राकर सहित अन्य नेताओं के उपस्थिति में कार्यालय खोलकर विधिवत शुभारंभ किया गया । मंत्री अकबर ने लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि बीते पौने पांच वर्षों में प्रशासनिक सहित अधोसंचना, शिक्षा,स्वास्थ्य के क्षेत्र में ऐतिहासिक काम हुए है। ग्राम इंदौरी को नगर पंचायत को दर्जा मिल गया हैं। राज्य शासन द्वारा वहां विविधित कार्यालय भी खोले गए है। यह इस जिले का सातवां नगरीय निकाय होगा। जिले में एक नगर पालिका कवर्धा परिषद है। शेष सभी नगर पंचायत है। पंडरिया नगर पंचायत को नगर पालिका परिषद बनाई जाएगी। इसकी प्रकार जिले में प्रशासनिक विस्तार देते हुए कुकदूर, कुंडा और तरेगांव जंगल को तहसील दर्जा लिया गया है। जिले में दो महाविद्यालय खोले गए गए है। मेडिकल कॉलेज के लिए शासन- प्रशासन स्तर काम शुरू हो गए है। जमीन आंबटन की प्रक्रिया पूरी हो गई है। इसके लिए लगभग 41 एकड़ भूमि आंबटित हो गई है। कैबिनेट मंत्री अकबर ने जनता को भरोसा दिलाते हुए कहा कि आने वाले समय के कबीरधाम जिले का स्वास्थ्य, चिकित्सा, शिक्षा, सिंचाई सहित पुल-पुलिया के निर्माण के साथ आम जनता के आर्थिक विकास को और मजबूती के साथ काम किया जाएगा।

Related posts

बिशेसर पटेल और विजय शर्मा की उम्मीदवारी से कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर

bpnewscg

अघोषित बिजली कटौती से माल्हनवाड़ा के किसान परेशान: विद्युत कार्यालय पहुंचकर पर्याप्त बिजली की रखी मांग, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

cradmin

घर में आग लगाने वाले दो सगे भाई को पुलिस ने भेजा जेल

bpnewscg

Leave a Comment