दिनांक 27-09-2023 के जरिये मुखबीर से सूचना मिली कि वार्ड क्र.09 बैरागपारा पंडरिया में सकीला बी अपने घर में हांथ भट्ठी निर्मित महुआ शराब /देशी शराब अवैध रूप से बिक्री कर रही है। सूचना को वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया गया जिस पर थाना प्रभारी पण्डरिया को त्वरित कार्यवाही करने निर्देशित किया गया, कि मुखबीर सूचना आधार पर सकीला बी पति बबलू खान 46 वर्ष साकिन वार्ड नं.09 बैरागपारा पंडरिया थाना पण्डरिया जिला कबीरधाम छ.ग. के घर जाकर रेड कार्यवाही किया गया। रेड कार्यवाही में आरोपीया के घर से हाथ भट्ठी निर्मित 01 जरकिन कच्ची महुआ शराब मात्रा 05 लीटर एवं 06 पौवा देसी शराब ( कुल 06.80 लीटर शराब )बरामद हुआ आरोपीया से उक्त शराब रखने/ बिक्री करने के संबंध में दस्तावेज पेश करने हेतु नोटिस दिया गया। जो कोई दस्तावेज पेश नहीं कर सकी आरोपीया का कृत्य 34(2)आबकारी एक्ट का पाये जाने से आरोपीया को विधिवत गिरफ्तार किया गया। एवं अपराध पंजीबद्ध कर माननीय न्यायालय पेश कर रिमांड पर दुर्ग जेल भेजा गया.