BP NEWS CG
अन्यपांडातराईबड़ी खबरसमाचारसिटी न्यूज़

शनि मंदिर एवं शिव मंदिर में तोडफोड शिवलिंग को नदी में फेंकने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार 

Flex 10x20 new_1
Flex 10x20 new_1
previous arrow
next arrow

शिवलिंग को फोंक नदी डौकी घाट से बरामद

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है प्रार्थी अविनाश चंद्रवंशी पिता फूलशंकर चंद्रवंशी उम्र 38 साल साकिन मोहगांव थाना पाण्डातराई ने हमराह शनि मंदिर के पुजारी चंद्रभुषण पाठक के साथ थाना उपस्थित आकर मौखिक रिपोर्ट दर्ज कराया कि शनि मंदिर के जलहरी में रखे शिवलिंग के चौरा को उखाड दिये है शनि मंदिर के बगल में नदी किनारे शिव मंदिर के शिव लिंग को उखाडकर नदी में फेंक दिये है इसी प्रकार बस्ती के बरमबावा के पुराने शिव लिंग को उठाकर ले गये है कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया प्रकरण लोगों की आस्था से जुडा होने गंभीर किस्म अपराध का हो जाने से श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला-कबीरधाम डाँ. अभिषेक पल्लव (भा.पु.से.) के द्वारा आरोपी का हर संभव पतातलाश करने निर्देश देने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री हरीश राठौर (रा.पु.से.) व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी महोदय श्री पंकज पटेल (रा.पु.से.) पण्डरिया के मार्गदर्शन पर थाना-प्रभारी पाण्डातराई प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक सुश्री अमृता पैंकरा के कुशल नेतृत्व में मुखबीर से सूचना मिलने पर की आरोपी शिवचरण यादव पिता चंदू यादव उम्र 35 साल निवासी मोहगांव को रात में घटनास्थल के तरफ घुमते पाया गया जिसे तलब कर बारिकी से पूछताछ किया जो पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किया समक्ष गवाहान के मेमोरण्डम तैयार किया गया आरोपी के मेमोरण्डम के आधार पर फोक नदी डौकी घाट से बरमबावा पुराने शिव लिंग को बरामद किया गया आरोपी के पेश करने पर मुताबिक जप्ती पत्रक जप्त किया गया आरोपी के विरूद्ध अब तक की विवेचना पर अपराध धारा घटित पाये जाने से आज दिनांक 14.10.23 के 15.00 बजे विधिवत गिर. कर ज्यू. रिमाण्ड में पेश किया जहां से जेल वारंट बनने पर जेल दाखिल किया गया।

 

 

 

 

 

 

 

Related posts

कांग्रेस के मोहब्बत की दुकान में नफ़रत का माल – सांसद पांडेय 

bpnewscg

आम आदमी पार्टी से पंडरिया विधानसभा प्रत्याशी चमेली कुर्रे घोषित

bpnewscg

भाजपा ने पटेल समाज का बढ़ाया मान , प्रदेशाध्यक्ष ने जताया आभार

bpnewscg

Leave a Comment