BP NEWS CG
Breaking Newsअन्यबड़ी खबर

नगरीय निकाय चुनाव – 2025 के लिए भारतीय जनता पार्टी ने जारी किया अटल विश्वास पत्र

Flex 10x20 new_1
IMG-20250125-WA0007
IMG-20250125-WA0008
IMG-20250125-WA0009
IMG-20250125-WA0010
IMG_20250125_213424
IMG_20250125_213441
IMG_20250125_213455
IMG-20250126-WA0008
IMG-20250127-WA0007
IMG_20241217_222130
previous arrow
next arrow
कवर्धा , भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश में चल रहे नगरीय निकाय चुनावों के लिए एक संकल्प पत्र जारी किया किया है जिसे अटल विश्वास पत्र का नाम दिया है । भारतीय जनता पार्टी 20 बिंदुओं में जारी किया है । जिसमें नजूल भूमि के स्वामित्व के लिए नया कानून बनाने के साथ ही, सभी पट्टा धारकों को भू- स्वामी बनाए जाने का उल्लेख है। रुके हुए प्रधानमंत्री आवास-शहरी परियोजनाओं को, और वर्तमान में स्वीकृत हुए 3 लाख PMAY-U घरों को तेजी से पूरा करने के साथ ही, बिजली बिल और समेकित कर पटाते है, उन्हें आवास बनाने की पात्रता दी दिए जाने का भी उल्लेख है।
महिलाओं को विशेष प्राथमिकता
महिलाओं के नाम पर दर्ज संपत्तियों पर प्रॉपर्टी कर में 25 प्रतिशत की विशेष छूट प्रदान के साथ प्रतिमाह 0 7 तारीख से पहले संपत्ति कर का भुगतान करने वालों को 10 प्रतिशत की विशेष छूट दिया जाएगा।
महापौर सम्मान निधि का स्थापना
प्रत्येक नगर निगम में ‘महापौर सम्मान निधि’ की स्थापना किया जाएगा जिसके तहत यू.पी.एस.सी. मुख्य परीक्षा (MAINS) उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को ₹1 लाख की प्रोत्साहन राशि प्रदान की दिया जाएगा । प्रत्येक नगर निकाय के व्यावसायिक केंद्रों में बिजली, सड़क, शौचालय, पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाओं की समुचित व्यवस्था किया जाएगा । बाजार क्षेत्रों में महिलाओं के लिए पिंक टॉयलेट की सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा ताकि उन्हें साफ, सुरक्षित और सुविधाजनक शौचालय की सुविधा मिल सके।
फ्री वाई फाई की सुविधा
भाजपा द्वारा जारी अटल विश्वास पत्र में विद्यालयों और महाविद्यालयों में मुफ्त वाई-फाई की सुविधा सुनिश्चित करने , स्ट्रीट वेंडर्स के सहयोग के लिए पीएम स्वनिधि के माध्यम से ₹30,000 की वित्तीय सहायता प्रदान करने के साथ ही स्मार्ट वेंडिंग ज़ोन, फूड स्ट्रीट्स की स्थापना और एक समुचित नीति बनाया जाएगा जिससे सड़क व्यापार को बढ़ावा मिल सके ।
लोगों के राहत के लिए समाधान योजना की शुरुआत
समाधान योजना के माध्यम से बिना जुर्माना या ब्याज लगाए पुराने संपत्ति कर के लिए एकमुश्त निपटान प्रदान करने की सुविधा दिया जाएगा। विद्यालयों और महाविद्यालयों में छात्राओं के लिए फ्री सैनिटरी नैपकिन की उपलब्धता सुनिश्चित करने का भी उल्लेख अटल विश्वास पत्र में किया गया है। स्वयं-सहायता समूहों के लिए हर नगर निगम में बर्तन बैंक की स्थापना के साथ ही महतारी बंदन योजना के SHG लाभार्थियों को ₹2.5 लाख तक का ऋण और मुफ्त प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा , ताकि वे आर्थिक रूप से सशक्त और आत्मनिर्भर बन सके । यूजर चार्ज का युक्त युक्तिकरण किया जाएगा ।
कचरा बाल्टी वितरण
अटल विश्वास पत्र में स्वच्छ और स्वस्थ छत्तीसगढ़ के निर्माण के लिए हर घर में कचरा बाल्टी मुहैया और स्मार्ट वेस्ट मॉनिटरिंग सिस्टम के माध्यम से कचरा संग्रहण मार्गों की ट्रैकिंग करने का भी उल्लेख है
हर घर स्वच्छ जल पहुंचने की योजना
भारतीय जनता पार्टी द्वारा जारी अटल विश्वास पत्र में हर घर तक स्वच्छ पानी पहुंचाने के लिए नल से जल की व्यवस्था को बेहतर , नए जल टैंक बनाने और पुराने कुओं का संरक्षण और पुनरुद्धार करने का भी उल्लेख किया गया है।
सिकल सेल एनीमिया मुक्त प्रदेश का निर्मा
भारतीय जनता पार्टी ने छत्तीसगढ़ को सिकल सेल एनीमिया मुक्त प्रदेश बनाने का उल्लेख किया है जिसके तहत निगम क्षेत्रों में स्क्रीनिंग केंद्र स्थापित करेंगे और सभी मरीज़ों को सिकल सेल एनीमिया पहचान पत्र जारी किया जाएगा । प्रत्येक तालाब के लिए प्रभावी प्रणाली स्थापित और एस.टी.पी (सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट) से जोड़ा जाएगा ताकि तालाबों की स्वच्छता हो सके। गोकुल नगर’ का विस्तार किया जाएगा ताकि गोवंश संरक्षण, उनकी देखभाल और आवास के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सके। शहरों में शासकीय जगहों पर कार और दोपहिया वाहनों के लिए व्यवस्थित पाकिंग का निर्माण , जिससे यातायात पार्किंग की समस्याओं और जाम का समाधान सुनिश्चित होगा।प्रमुख नगर निकाय में नालंदा परिसर पर आधारित सार्वजनिक अध्ययन केंद्र शुरू करेंगे और पुस्तकालयों में सीटों की संख्या भी बढ़ाए जाने का उल्लेख किया गया है ।
भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रेस वार्ता आयोजित किया गया जिसमें राजनांदगांव लोकसभा सांसद संतोष पाण्डेय , भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष राजेंद्र चंद्रवंशी, उपाध्यक्ष जसविंदर बग्गा सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

Related posts

बोडला में पांच दिवसीय हिंदू संगम मेला 25 से , मुख्यमंत्री सहित अनेक अतिथि होंगे शामिल

bpnewscg

कांग्रेस प्रत्याशी नीलकंठ क्षेत्रो में सघन जनसंपर्क, लोगों का मिल रहा समर्थन

bpnewscg

सुषमा बघेल ने दुल्लापुर से जनपद सदस्य के लिए किया नामांकन दाखिल 

bpnewscg

Leave a Comment