30.3 लीटर अवैध शराब की गई जप्त, अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले 12 आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत की गई कार्यवाही
जिले में नशे के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में मुंगेली पुलिस द्वारा अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले 12 आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई है, जिसमें थाना मुंगेली द्वारा उपलेटा राईस मिल के पास दाउपारा में दबिश देकर अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले आरोपी सुमीत वर्मा के कब्जे से 2.1 लीटर अवैध देशी शराब, पुलपारा के पास दबिश देकर अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले आरोपी गोपी पाठक के कब्जे से 2.3 लीटर अवैध देशी शराब, एवं आरोपी दीपक मानिकपुरी के कब्जे से 2.3 लीटर अवैध देशी शराब, ग्राम रीवापार में दबिश देकर अवैध शराब बिक्री कर रहे आरोपी कौशल आनंद के कब्जे से 2.7 लीटर अवैध देशी शराब, पड़ाव चौक में दबिश देकर अवैध शराब बिक्री करने वाले आरोपी विजय कुमार सारथी के कब्जे से 2.5 लीटर अवैध देशी शराब एवं आरोपी अभिषेक टोंड्रे के कब्जे से 2.1 लीटर अवैध देशी शराब, बुधवारी बाजार में दबिश देकर अवैध शराब बिक्री करने वाले आरोपी अरूण राजपूत के कब्जे से 2.3 लीटर अवैध देशी शराब एवं आरोपी पुष्पराज सप्रे के कब्जे से 2.1 लीटर अवैध शराब, थाना लोरमी द्वारा तहसील तिराहा लोरमी में दबिश देकर अवैध शराब बिक्री करने वाले आरोपी रामचरण यादव के कब्जे से 2.7 लीटर अवैध देशी शराब, ग्राम तुलसाघाट में दबिश देकर अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले आरोपी भागीरथी खरे के कब्जे से 2.7 लीटर अवैध देशी शराब, थाना जरहागांव द्वारा ग्राम दाउकापा में दबिश देकर अवैध शराब बिक्री करने वाले आरोपी मुकेश बांधले के कब्जे से 3.5 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब एवं चौकी खुड़िया द्वारा ग्राम झिरिया में दबिश देकर अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले आरोपी घनश्याम ध्रुव के कब्जे से 03 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है।
इसी प्रकार सार्वजनिक स्थान पर पीने वाले 06 आरोपियों के विरूद्ध भी कार्यवाही की गई है, जिसमें थाना सरगांव द्वारा 02 व्यक्तियों, चौकी डिंडौरी द्वारा 02 व्यक्तियों, थाना फास्टरपुर द्वारा 01 व्यक्ति एवं चिल्फी द्वारा 01 व्यक्ति के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की गई है।