कवर्धा ,पंडरिया थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम झिरियाकल में दिनांक 15.12.23 को मुखबीर से सूचना मिला की ग्राम झिरियाकला बम्हनदाई मंदिर के पास 04 व्यक्ति अवैध रूप से भैंस एवं भैंसा को क्रुरता पूर्वक बिना चारा पानी के हांकते हुए दाऊकापा झिरीया से होते हुए मध्य प्रदेश कत्लखाना ले जा रहे है, कि सूचना मिलने पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ० अभिषेक पल्लव एवं अति.पुलिस अधीक्षक महोदय श्री हरीश राठौर एंव पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पण्डरिया श्री पंकज कुमार पटेल द्वारा कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिस पर प्रशि. थाना प्रभारी सुश्री अमृता पैंकरा द्वारा टीम गठित कर मुखबीर के बताये स्थान पर दबिश दिया जो 04 व्यक्ति 1.टेक सिंह भास्कर पिता स्व0 रोहित भास्कर उम्र 29 साल साकिन ईलचपुर थाना चिल्फी जिला मुंगेली 2.राजकुमार कोसले पिता अघन कोसले उम्र 42 वर्ष साकिन नथेलापारा थाना चिल्फी जिला मुंगेली 3.नैन दास जोशी पिता जुगरू राम जोशी उम्र 62 वर्ष साकिन बघमार थाना चिल्फी जिला मुंगेली 4.भरत साहू पिता फागूराम साहू उम्र 52 वर्ष निवासी दाढीपारा थाना चिल्फी जिला मुंगेली द्वारा अवैध रूप से भैंस , भैंसा को क्रुरता पूर्वक बिना चारा पानी के हांफते हुए दाऊकापा झिरीया कला पंडरिया के पास पकडे गये जिससे पूछताछ करने पर बताये कि मवेशियो को दाऊकापा झिरीया से होते हुए मध्य प्रदेश कत्लखाना ले जा रहे है,जिस पर आरोपीगण के विरूद्ध थाना पंडरिया में अपराध क्रमांक 393/2023धारा –4,6,10 छ.ग. कृषक पशु परीरक्षण अधिनियम 2004 कायम कर आज दिनांक 15.12.23 को आरोपीगण को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
Click BP NEWS CG LOGO for You tube👇
यूट्यूब के लिए बीपी न्यूज सीजी लोगो पर क्लिक करें👇