BP NEWS CG
Breaking Newsकवर्धापंडरियाबड़ी खबरसमाचारसिटी न्यूज़

पंडरिया विधायक भावना बोहरा गुरुघासीदास जयंती में हुई शामिल , बाबा जी दिए संदेश को अमल करने की अपील 

Flex 10x20 new_1
Flex 10x20 new_1
previous arrow
next arrow
कवर्धा, पंडरिया में आयोजित गुरु घासीदास जयंती कार्यक्रम में पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायिका सम्मिलित हुई। सर्व प्रथम बाबा गुरुघासी दास गुरुद्वारा एवं जैतखाम में पूजा अर्चना कर राज्य एवं विधानसभा की खुशहाली एवम समृद्धि के लिए बाबा का आशीर्वाद ग्रहण किया।विधायक श्रीमति बोहरा का कार्यक्रम स्थल पहुँचने पर पंथी नृत्य के माध्यम से समाज के लोगो ने भव्य स्वागत किया गया।
   जयंती कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि भावना बोहरा ने कहा कि संत शिरोमणि बाबा गुरुघासी दास जी के बताए हुए सत्य के मार्ग पर चलकर छत्तीसगढ़ सरकार हमारे पुरखो और महापुरषो के खुशहाल छत्तीसगढ़ के सपने को साकार करेगी।उन्होंने गुरु घासीदास जयंती की बधाई एवम शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बाबा गुरु घासीदास का संदेश आज के संदर्भ में और ज्यादा प्रसंगिक है।बाबा ने उस समय के समाज मे प्रचलित ऊँच नीच ,भेदभाव, छुआछूत का पुरजोर विरोध किया।मनखे मनखे एक समान का संदेश दिया।उन्होंने कहा कि आपसी मतभेद से नही बल्कि सामाजिक समरसता से ही समाज एवं देश का विकास होता है।
     विधायक भावना बोहरा ने आगे कहा कि विधायक के रूप में पहली बार जयंती समारोह में शामिल होने का मौका मिला है।बाबा गुरुघासीदास का जन्म 18 वी सदी में छत्तीसगढ़ की धरती में हुआ था।बाबा ने पूरे विश्व को मनखे मनखे एक समान का नारा दिया।उन्होंने कहा कि हम हर साल 18 दिसंबर को बाबा गुरुघासीदास की जयंती मनाते है।बाबा गुरुघासीदास का ही आशीर्वाद है कि मुझ जैसे एक छोटे से आदमी को विधायक का दायित्व मिला है।हमारे देश के यशश्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किये गए वादों के अनुरूप हमारी सरकार शपथ के दूसरे दिन प्रदेश के 18 लाख परिवारों को आवास देने का फैसला किया।किसानों का धान 3100 रुपये प्रति क्विंटल की दर और प्रति एकड़ इक्कीस क्विटल धान खरीदा जाएगा।महिलाओ को 12 हजार सालाना एवम उज्ज्वला योजना के तहत हितग्राहियो को गैस कनेक्सन उपलब्ध कराया जाएगा।
  जयंती कार्यक्रम के अवसर पर नगर पंचायत के उपाध्यक्ष विशाल शर्मा , भाजपा मंडल अध्यक्ष गजपाल साहू , पूर्व मंडल अध्यक्ष कल्याण सिंह ठाकुर , चंद्र कुमार सोनी , नवल किशोर पांडेय, राम कुमार यादव ,रविश ठाकुर , पवन तिवारी अनुराग ठाकुर , पूरन राजपूत, प्रियेश शुक्ला ,सुमित तिवारी ,अमन पाठक, लालाराम यादव, उपस्थित रहे।

 

Click BP NEWS CG LOGO for You tube👇
यूट्यूब के लिए बीपी न्यूज सीजी लोगो पर क्लिक करें👇

 

Related posts

विधायक भावना बोहरा ने जनपद पंचायत पंडरिया की बैठक में अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश, पंडरिया क्षेत्र के विकास हेतु साझा किया रोड मैप 

bpnewscg

कबीरधाम में पहली बार तीन दिवसीय भोरमदेव तितली सम्मेलन का होगा आगाज 

bpnewscg

जिला पंचायत अध्यक्ष के पदों का हुआ आरक्षण : ओबीसी को एक भी नहीं

bpnewscg

Leave a Comment