पंडरिया : जिला कबीरधाम की तहसील पंडरिया हाफ नदी के पास स्थित अघोर पीठ श्री सर्वेश्वरी समूह संस्थान में विशाल निः शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसमे अनुभवी व कुशल डॉक्टरों के द्वारा मरीजों का इलाज किया जाएगा ।
श्री सर्वेश्वरी समूह संस्थान देवस्थानम के द्वारा वर्ष में एक या दो बार से भी ज्यादा निः शुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित सभी लोगो सही स्वास्थ्य और निरोगी काया रखने के उद्देश्य से यह शिविर आयोजित किया जाता है वहीं इस समूह संस्थान के द्वारा संचालित 19 सूत्रीय कार्यक्रम में से समय के अनुरूप किसी न किसी रूप से असहाय, व देश हित लोक हित संबंधित कार्य सर्वोपरी रहा है मानव मात्र को भाई चारा, समता एकता, लोंगो का सेवा इनका मुख्य उद्देश्य रहा है।
इसी तरह श्री सर्वेश्वरी समूह शाखा, मंझोली पंडरिया 13 जनवरी 2024 को सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक विशाल निः शुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित होगा जिससे लोगों को स्वास्थ्य समृद्ध कर सेवा किया जा सके।
श्री सर्वेश्वरी समूह शाखा, मंझोली में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर व निःशुल्क दवाई का वितरण किया जायेगा। जिसमें संभवतः सभी बिमारियों के विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा अपनी सेवाएँ प्रदान की जाएगी।
कवर्धा से नेत्र चिकित्सक , पंडरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से शासकीय डॉक्टर और बिलासपुर के निजी अस्पताल के अनुभवी डॉक्टर उपस्थित रहेगें।
इस शिविर में विभिन्न प्रकार की बिमारियाँ जैसे सर्दी, जुकाम, खांसी, लकवा, पक्षाद्यात, चर्म रोग, बवासीर, खुजली, अमवात, गठियावात, जोड़ों का दर्द, छाती रोग, गैस, पीलिया आदि की दवाइयाँ निःशुल्क प्रदान कराई जायेगी।
सबको लाभ मिल सके इस उद्देश्य से सभी धर्मबंधु, गणमान्य नागरिकों, सरपंचों, पंचगण, कोटवार बधुओं, मितानिन दाईयों, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं सहित आँगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से भी अपील किया गया कि इस पुनीत कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में आकर व जानकारी प्रदान कर निःशुल्क स्वास्थ्य जांच करवा निःशुल्क दवाईयां भी प्राप्त करने की अपील की गई है। तथा किसी भी जानकारी सुविधा के लिए अजय जांगड़े 8085164784, अशोक सिंह, अधिवक्ता 98939 43998, के निजी नंबरों पर सम्पर्क किया जा सकता है ।
Click BP NEWS CG LOGO for You tube👇
यूट्यूब के लिए बीपी न्यूज सीजी लोगो पर क्लिक करें👇