नेत्र परीक्षण पश्चात निःशुल्क चश्मा वितरण
कवर्धा , पंडरिया विकासखण्ड के ग्राम मझोली में अघोरपीठ श्री सर्वेश्वरी समूह संस्थान देव स्थानम् में दिनांक 08/02/2024, दिन गुरूवार समय :- प्रातः 11बजे से निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर व निःशुल्क दवाई का वितरण किया जायेगा।
चश्मा भी निःशुल्क उपलब्ध
निःशुल्क स्वस्थ्य शिविर में जय जगन्नाथ हॉस्पिटल प्रोफेसर कॉलोनी के डॉ. भूपेश कोसरिया, डॉ. सोनल शर्मा, डॉ. दिलीप तिवारी, सूर्या आई हॉस्पिटल के डॉ. दिलीप सिंह, कल्पना आई केयर के डॉ. सहदेव एवं नाड़ी वैद्य श्री लालजी गंधर्व तथा श्री झुमुक लाल मेरावी के द्वारा अपनी सेवाएँ प्रदान की जाएगी। नेत्र परीक्षण कर निःशुल्क चश्मा वितरण किया जावेगा।
आयुर्वेद वैद्य भी उपलब्ध होंगे
अघोर पीठ मंझोली के पास आयोजित स्वस्थ्य शिविर में विभिन्न प्रकार की बिमारियाँ जैसे सर्दी, जुकाम, खांसी, लकवा, पक्षाघात, चर्म रोग, बवासीर, खुजली, आमवात, गठियावात, जोड़ों का दर्द, छाती रोग, गैस, पीलिया आदि की दवाइयाँ निःशुल्क दी जायेगी।
प्रचार प्रसार के लिए समिति ने किया आग्रह
अघोर पीठ मंझोली के आयोजित स्वस्थ्य शिविर में अधिक से अधिक लोगो को स्वस्थ्य। लाभ पहुंचाने के उद्देश से धर्मबंधुओं, गणमान्य नागरिकों, सरपंचों, पंचगणों, कोटवार बंधुओं, मितानिन दाईयों, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, आँगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया गया है कि इस पुनीत कार्यक्रम में अधिक-से-अधिक संख्या में आकर निःशुल्क स्वास्थ्य जांच करवाकर निःशुल्क दवाईयां प्राप्त करें। ग्रामवासियों से निवेदन है कि इस शिविर का लाभ अवश्य उठावें।
Click BP NEWS CG LOGO for You tube👇
यूट्यूब के लिए बीपी न्यूज सीजी लोगो पर क्लिक करें👇