कवर्धा , आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा कबीरधाम जिले में सौ से अधिक छात्रावास और आश्रम शाला संचालित है । जिले में संचालित छात्रावास और आश्रम शाला के लिए पर्याप्त संख्या में अधीक्षक नही है और न ही विभाग के पास पर्याप्त शिक्षक है जिसके चलते शिक्षा विभाग के शिक्षक और शिक्षिकाओं से अधिक्षिकीय कार्य कराया जाता है। जो शिक्षक से एक बार अधिक्षक का मलाई खा लेता है वह शिक्षिकीय कार्य में वापस नहीं आना चाहते उसके लिए चाहे किसी भी हथकंडे को अपनाना पड़े ।जिसका ताजा उदाहरण विषेश पिछड़ी जनजाति आवासीय बालिका विद्यालय पोलमी है जहां की अधीक्षिक मुनमुना की शिक्षिका है । कार्यालय कलेक्टर और ज़िला शिक्षा अधिकारी द्वारा मूल शाला वापस जाने का आदेश जारी हुआ है लेकिन मानने को तैयार नहीं है।
कलेक्टर द्वारा जारी किया आदेश को दिखाया रहा ठेंगा
कार्यालय कलेक्टर (आदिवासी विकास) कबीरधाम द्वारा जारी आदेश क्रमांक /1200/आजाक / स्थापना / 2024-25 कबीरधाम, दिनांक 24/07/2024 आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग जिला कवीरधाम अंतर्गत संचालित छात्रावास / आश्रम शाला के सुव्यवस्थित संचालन के दृष्टिकोण से प्रशासनिक व्यवस्था अंतर्गत कॉलम नंबर 04 में दर्शित संस्था में अधीक्षकीय प्रभार दायित्व अन्य आगामी आदेश पर्यन्त अस्थाई रूप से संपादित करने हेतु आदेशित किया जाता है श्रीमती ममता धुर्वे, प्रधान पाठक , शासकीय प्राथमिक शाला नवापारा पंडरिया वि.खं. पंडरिया को विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा आवासीय विद्यालय कन्या पोलमी वि.खं. पंडरिया में अधिक्षीय प्रभार देने तथा मूल संस्था शा.प्राथमिक शाला मुनमुना (वि.खं.शिक्षा अधिकारी पंडरिया जिला-कबीरधाम) कोश्रीमती प्रणिता बर्मन, सहायक शिक्षक विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा आवासीय विद्यालय कन्या पोलमी वापस आने का जारी हुआ था। उक्त आदेश में यह भी लिखा है कि यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा। साथ ही कलेक्टर महोदय द्वारा अनुमोदित भी लिखा हुआ है बावजूद मैडम आदेश को मानने तैयार नहीं हैं।
जिला शिक्षा अधिकारी के आदेश का भी पालन नहीं
कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी, कबीरधाम (छ.ग.) द्वारा जारी पत्र क्रमांक / 44.00 /स्था. 02/अधी. प्रभार / 2024 , कबीरधाम, दिनांक : 07/08/2024 जारी हुआ जिसमे श्रीमती गमता धुर्वे, प्र.पा शासकीय प्राथमिक शाला नवापारा विकास खण्ड पण्डरिया और श्रीमती प्रणिता वर्गन सहा. शिक्षक विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा आवासीय विद्यालय क. पोलमी विकास खण्ड पण्डरिया को कार्यमुक्त / कार्यभार ग्रहण करने कलेक्टर कार्यालय द्वारा जारी आदेश का हवाला दिया लेकिन उसे भी मानने तैयार नहीं हो रही है। जिला शिक्षा अधिकारी जारी पत्र में यह भी लिखे हैं कि उपरोक्त विषयांकित संदर्भित आदेशान्तर्गत स.क्र. 1 को अधीक्षकीय प्रभार हेतु विशेष पिछडी जनजाति वैगा आवासीय विद्यालय क. पोलमी वि.ख. पण्डरिया तथा स.क्र. 2 को मूल पदाकित शासकीय प्राथमिक शाला मुनमुना वि.ख. पण्डरिया में तत्काल कार्यभार ग्रहण करने हेतु इस कार्यालय से कार्यमुक्त किया जाता है। आप आदेशित संस्था में कार्यभार ग्रहण कर इस कार्यालय को सूचित करें ।
मलाईदार पद छोड़ने तैयार नहीं मैडम
आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित छात्रावास और आश्रम शाला के बच्चो के लिए प्रति माह एक हजार पांच सौ रुपए शिष्यवृति के रूप में आंबटित होता है। जिसे बच्चो के दैनिक उपयोग और भोजन सहित अन्य व्यय करना होता है । यह संस्था विषेश पिछड़ी जनजाति वर्ग के लिए संचालित हो रहा है जो जिला में मात्र चार ही है। इसके लिए कुछ ज्यादा फंड जारी किया जाता है। हालांकि पिछले सत्र की शिष्यवृत्ति की राशि अब तक प्राप्त नहीं हुआ है। फंड ज्यादा होने के कारण मलाई भी ज्यादा रहता है। जिसके कारण पद छोड़कर शिक्षीकीय कार्य में वापस आने में लेट लतीफी हो रहा है।