राज्य सरकार द्वारा कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर शुष्क दिवस घोषित किया गया है । आज के दिन मांस , मदिरा की सभी दुकानें बंद है बाबजूद अवैध शराब की बिक्री किया जा रहा था जिसे पुलिस द्वारा क्षेत्र में अवैध गतिविधियों, शराब कोचियों, सटोरियों, संदिग्ध व्यक्तियों, पॉकेटमार, चाकुबाज एवं अन्य असमाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखकर लगातार कार्यवाही की जा रही है इसी कड़ी में दिनांक- 26.08.2024 को अवैध शराब बिक्री की सूचना पर आरोपी चन्द्रेश घोघरे पिता नारायण घोघरे उम्र- 21 साल निवासी ग्राम देवकट्टा थाना डोंगरगढ़ को ग्राम देवकट्टा में अवैध रूप से शराब बिक्री करते हुये पकड़कर आरोपी के कब्जे से 16 पौवा सिन्डीकेट अंग्रेजी शराब कुल मात्रा- 2.880 बल्क लीटर किमती- 2080/-रू0 को जप्त कर आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही किया गया है।