छत्तीसगढ़ शासन के स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षक दिवस के पुनीत बेला में राजभवन के दरबार हॉल में कबीरधाम जिले के शिक्षक राजर्षि को डॉक्टर मुकुटधर पांडेय स्मृति सम्मान से महामहिम रमेंन डेका राज्यपाल छत्तीसगढ़ ,माननीय विष्णुदेव साय मुख्यमंत्री छतीसगढ शासन के सम्मानित किया गया ।
राजभवन में आयोजित गरिमामय कार्यक्रम में तीन स्मृति पुरूस्कार एवम 52 शिक्षकों को राज्यपाल पुरूस्कार प्रदान किये गए ।
शिक्षक राजर्षि शालेय खेलकूद प्रतियोगिता ,पाइका खेल ,ओपन खेलकूद प्रतियोगिता में लंबे समय से जुड़े रहकर राज्य एवम राष्ट्रीय उपलब्धि दे रहे है ।शिक्षा के साथ लोककला ,योग ,विज्ञान ,साहित्य के क्षेत्र में विशेष अभिरुचि व कार्य किये ।इनकी शाला प्रतिभागी राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में स्वर्ण रजत व कांशय पदक प्राप्त कर देश मे स्थान बना चुके है ।लोककला में राज्योत्सव के लिए चयनित ,भी हुए है ।शिक्षक राजर्षि ने बापा पूर्व माध्यमिक विद्यालय में एक वर्ष निशुल्क शिक्षण कार्य कर चुके है ।शिक्षा जनजागरन अभियान जिला दल के साथ जुड़े रहे, ।मानवीय सवेंदना में घायल बच्चो का उपचार में मदद के साथ कोरोना महामारी आपदा के समय भी स्पोर्ट्स विथ डिस्टेंस ,के साथ शिक्षा से जुड़े रहे ।इनकी लेख ई रीडर में छपते रहे।मेरी सफलता की कहानी ,व संकलन कार्य भी किये ।इन्हें राज्यपाल पुरुस्कार ,राष्ट्रीय शिक्षा रत्न पुरस्कार ,अक्षय शिक्षा अलंकरण आदि पुरुस्कार मिल चुके है ।
शिक्षक राजर्षि के इस सम्मान पर वाई डी साहू DEO ,यु आर चंद्राकर ,डी जी पात्रा ,श्री यदु जी ,जी पी बैनर्जी ,एच डी कुरैशी ,एम महोबिया ,वाई के कुलमित्र ,अजीज खान ,जी डी मानिकपुरी , ए एस सिदार ,आदित्य श्रीवास्तव रमेश चंद्रवंशी ,मोहन राजपूत शिवेंद्र चंद्रवंशी ,सभाजीत सिंग मुकेश देवगन ,जितेंद्र कश्यप ,रमेश चंद्राकर दिनेश वर्गीस ,महेस बरेठ आदि ने शुभकामनाएं। ने प्रेषित कर बधाई दी है