BP NEWS CG
Breaking Newsकवर्धाबड़ी खबरसमाचारसिटी न्यूज़

डिप्टी सीएम के भांजा के बाद पीपीसी इंजिनियर का रानीदहरा में डुबने से मौत

Flex 10x20 new_1
IMG_20241217_222130
previous arrow
next arrow
कवर्धा , बोड़ला विकासखंड के बैरख पंचायत स्थित रानी दहरा जलप्रपात में हादसे थमने का नाम नहीं ले रहा है आज विश्वकर्मा पूजा के दिन छुट्टी में घूमने निकले तिल्दा रायपुर के स्टील फैक्ट्री में काम करने वाले अल्फाज की डूबने से मौत हो गई आज से ठीक 1 माह पहले ही बेमेतरा के युवक और डिप्टी सीएम के भांजे की ऊपर के झरने में डूबने से मौत हुई थी और आज यह दूसरी घटना घटी है
विश्वकर्मा पूजा में आए थे घूमने 
तिल्दा के एपीएल अपोलो स्टील कंपनी में काम करने वाले 19 दोस्त आज विश्वकर्मा पूजा की छुट्टी के अवसर पर रानी दहरा घूमने आए थे दोपहर 3:00 के आसपास वे झरना में नहाने के लिए उतरे इस दौरान डूबने से अल्फाज की मौत हो गई। मृतक को तैरना नहीं आता था नहाते नहाते हुए झरने के नीचे पहुंच गया और भंवर में फंस गया जिससे उसकी मौत हो गई इस तरह झरने में एक माह अभी नहीं बीता है और यह दूसरी मौत हुई है।
भँवर में फंसने से हुई मौत
रानी दहरा जलप्रपात के ऊपर के झरने सभी युवक नीचे से चाय नाश्ता कर सीढ़ियां चढ़कर ऊपर झरने में पहुंच नहाने के लिए झरना में उतरे इस दौरान अल्फाज झरने के नीचे भंवर में फंस गया और उसकी डूबने से मौत हो गई तैरने नहीं आने के कारण उनके दोस्त भी ज्यादा मदद नहीं कर पाए स्थानीय लोगों ने बताया कि वह तैरते तैरते झरना के नीचे चला गया और भंवर ने उसको पत्थरों के नीचे खींच लिया जिससे उसकी मौत हो गई
दो ही लोगों को आता था तैरना
स्टील कंपनी में काम करने वाले 19 दोस्त घूमने के लिए रानी धारा पहुंचे थे मृतक के साथी अजय व आलोक ने बताया कि इनमें से सिर्फ दो ही लोगों को तैरना आता था और यह लोग तैरने नहीं आने के बावजूद दुःसाहस दिखाते हुए गहरे पानी के झरने में घुस गए जिसकी कीमत अल्फाज को जान देकर चुकानी पड़ी
दोस्तों ने किया रेस्क्यू का प्रयास
तैरने नहीं आने के बावजूद साथ आये दोस्तों ने जब उसे डूबता देखा तो रेस्क्यू करने का प्रयास किया सभी लोग एक दूसरे का हाथ पकड़ कर उसे निकालने के प्रयास में लगे लेकिन उसके भवर में फस जाने के कारण नीचे मृतक चट्टानों में घुस गया। घटना के तुरंत बाद कुछ दोस्तों ने नीचे आकर आम लोगों को सूचना दी जिससे पुलिस व स्थानीय युवा समिति के लोग घटनास्थल पर पहुंचे
रानी दहरा विकास समिति के लोगों ने किया रेस्क्यू
घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस विभाग व वन विभाग की टीम पहुंच गई मृतक के साथियों ने नीचे आकर घटना की जानकारी दी जिससे बस्ती में जाकर लोगों ने रानी दहरा विकास समिति के युवाओं को बुलाया उप सरपंच नरेंद्र पत्त्ता के नेतृत्व में झरना के भीतर युवक का रेस्क्यू किया गया नरेंद्र ने बताया कि उनके द्वारा कमर में रस्सी बांधकर बांस के सहारे से झरना के नीचे युवक को खोज निकाला और रस्सी के माध्यम से उसके शव को बाहर निकाला
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया
 ऊपर के झरना से दोस्तों व स्थानीय युवकों के मदद से युवक के शव को नीचे लाया गया घटनास्थल पर पहुंची डायल 112 व पुलिस के बिसेन चंद्रवंशी घनश्याम पटेल गीता तिलकवार द्वारा पंचनामा की कार्यवाही किया गया एस आई गोविंद चंद्रवंशी ने बताया कि घटना की सूचना परिजनों को दी जाएगी कवर्धा से शव वाहन को मंगाकर शव को मरचुरी में पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।

 

Related posts

जमीन मामले में भाइयो ने मिलकर की अपने ही दो सगे भाइयो की हत्या

Bhuvan Patel

गांजा तस्करी के पांच आरोपी गिरफ्तारी लेकिन मुख्य सप्लायर अभी तक गिरफ्त से बाहर

Gayatri Bhumi

पांडातराई नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए भाजपा से दावेदारों की फौज कांग्रेस से सिर्फ दो नाम ,  नामांकन आज से 6 दिन का मिलेगा समय

Bhuvan Patel

Leave a Comment